Gwalior Trauma Centre: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में मंगलवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। सुबह 7 बजे के आसपास AC के कम्प्रेसर पाइप के फटने से आग लग गई। इस घटना के समय ICU में 10 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है। आग की चपेट में आकर दम घुटने से एक मरीज की मौत हो गई।
वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे
मृतक की पहचान शिवपुरी के कांग्रेस जिला महामंत्री 55 वर्षीय आजाद खान के रूप में की गई है। आजाद खान को ट्रॉमा सेंटर में तीन दिन पहले ही भर्ती कराया गया था और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हादसे के बाद, ICU में धुएं से भर जाने के कारण अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।
Read More- Teachers’ Day: शिक्षक दिवस पर MP में 14 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
Gwalior Trauma Centre: आग पर काबू पाया
फॉल्स सीलिंग के जलने से पूरे ICU में धुआं भर गया, जिससे मरीजों को शिफ्ट करने में मुश्किलें आईं। घटना के चश्मदीद और आजाद खान के बेटे आबिद खान ने बताया कि पहले AC से धुआं निकला और फिर धमाके के साथ आग लग गई। स्टाफ ने मिलकर फायर एस्टिंग्विशर से आग पर काबू पाया।
Read More- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
Gwalior Trauma Centre: कुल 48 मरीज भर्ती
JAH के डीन आरकेएस धाकड़ ने पुष्टि की कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था और आजाद खान की हालत बहुत नाजुक थी। फिलहाल, ट्रॉमा सेंटर में कुल 48 मरीज भर्ती हैं। इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा सेवाओं के प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है।
