what happend in pithampur today? कई किलोमीटर तक दिखा धुआं
what happend in pithampur today? : धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में भीषण आग लगी है. कंपनी सेक्टर 3 में है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल की 12 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया.
पाइप कंपनी में लगी भीषण आग
धार जिले में पीथमपुर के सेक्टर एक में स्थित जीएम स्प्रिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. कंपनी में कमानी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फर्नेस ऑयल टैंक में ये आग लगी थी, जो धीरे-धीरे तेजी से फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. करीब तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया. आग फर्नेस ऑयल वाले क्षेत्र में लगी थी.
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूदा थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी में सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है.
स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद पाइप कंपनी में आग
धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आग लगी है. आग सिग्नेट पाइप कंपनी में तड़के लगी है. कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. कंपनी सेक्टर 3 में है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. लपटों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग सेक्टर 3 में सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी है. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
किसी के हताहत होने की खबर नही
पाइप फेक्ट्री में आग लगने के बाद एयरपोर्ट इंदौर धार पीथमपुर सहित कई जगह की दमकलें यहां पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी में आग से एक क्रेन जलकर खाक हो गई है. वहीं मोके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. सबसे बड़ी राहत की बात है कि फैक्टरी में कर्मचारी नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक जिस सिग्नेट पीवीसी फैक्टरी में लगी है, वहीं कर्मचारियों की शिफ्ट सुबह आठ बजे से शुरू होती है, इसलिए हादसे के समय फैक्टरी कोई मौजूद नहीं था.
Watch Now:- फिल्म अभिनेता की nation mirror से खास बातचीत
पिछले साल भी लगी थी आग
आगजनी की घटना पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट प्लास्टिक पाइप कंपनी में हुई है. वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. आग इतनी भयानक है है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखने लगा. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार इसी कंपनी में पिछले साल भी इसी तरह की आग लगने की घटना हुई थी. फ़िलहाल दमकल की टीम इस पर काबू पाने में जुटी हुई है.
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
