Contents
यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
कुंभ के लिए प्रयागराज जा रही थी बस
MP NEWS: मध्यप्रदेश के बड़वानी के सेंधवा में चलती स्लीपर कोच बस में आग लग गई। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाया। हड़बड़ी में सभी पैसेंजर उतरे। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई।
MP NEWS: चलती बस में लगी आग
हादसा मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। गनीमत है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कुछ यात्रियों का सामान जल गया है। सेंधवा और राजपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के एक तरफ ट्रैफिक रुका रहा।
MP NEWS: आग लगते ही मची चीख पुकार
टायर से धुआं निकलता देख पैसेंजर घबराए यात्रियों ने बताया कि हंस ट्रैवल्स की बस शनिवार शाम करीब 5 बजे मुंबई से इंदौर के लिए निकली थी। यह अपने समय से तीन घंटे लेट चल रही थी। टायरों के ब्रेक लाइनर चिपक रहे थे। इसकी जानकारी ड्राइवर को भी थी लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया। घटना से करीब एक घंटा पहले ही ड्राइवर और क्लीनर ने ब्रेक चेक किए थे।
MP NEWS: ड्राइवर ने बस रोकी तो उतरे यात्री
यात्री चिल्लाए तो ड्राइवर ने बस रोकी ड्राइवर मुश्ताक ने कहा- हम इंदौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यात्री चिल्लाने लगे। देखा तो ड्राइवर साइड के टायर में से धुआं निकल रहा था। मैंने तुरंत बस रोकी। शायद शॉर्ट सर्किट हुआ था। मैंने यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तब तक बस ने आग पकड़ ली। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ
MP NEWS: कुंभ जा रही थी बस
कुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे यात्री का सामान जला यात्री गौतम देशमुख ने बताया कि वे मुंबई के ठाणे से प्रयागराज जा रहे थे। बस से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। हादसे से आधे घंटे पहले ही बस के वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में कुछ दिक्कत होने से बस को रोका गया था। एक घंटे तक मरम्मत करने के बाद आगे बढ़े थे।