UK News : उत्तराखंड के देहरादून में सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परफ्यूम बनाने वाली जय श्री बालाजी इंडस्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में पूरा इलाका धुएं से भर गया।
परफ्यूम फैक्ट्री में आग
दोपहर करीब 2 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर तैनात हैं, लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है। फैक्ट्री में केमिकल और ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैलती गई, जबकि धुएं का गुबार करीब 800 मीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है।
read more :uttarakhand car accident: उत्तराखंड में कार पेड़ से टकराई
UK News : किसी को कोई नुकसान नही हुआ
घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं इस फैक्ट्री के बगल में स्थित अन्य फैक्ट्रियों ने एहतियात के तौर पर सामान निकालना शुरू कर दिया है। वहीं, प्रशासन और फायर विभाग की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
