Fire At Saint Premanand Flat: राधा रानी के भक्त संत प्रेमानंद महाराज के श्रीकृष्ण शरणम् स्थित फ्लैट में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी शनिवार की रात अचानक महाराज जी के फ्लैट में आग लग गई, जिससे पूरी सोसायटी में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर श्री राधा केलिकुंज में रहने वाले अनुयाई दौड़कर आएं।
बता दें कि, श्रीकृष्ण शरणम् स्थित प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट नंबर 212 में अचानकर आग लग गई। वहां रखा सामान जल गया।
प्रेमानंद महाराज जी शुरक्षित
बताया जा रहा है, कि महाराज जी एक दम सुरक्षित है, क्योकि जब आग लगी तब वहां कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल, प्रेमानंद जी सुरक्षित हैं, वह घटना के समय रमणरेती के श्रीराधा केलि कुंज आश्रम में मौजूद थे।

सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड
पुलिस को सूचाना दी गई, फिर वहां पुलिस और सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटो पर काबू पाया गया। लेकिन इस घटना में रखा प्रेमानंद जी का समान जलकर राख हो गया।
कभी – कभी ही जाते हैं फ्लैट
संत प्रेमनंद महाराज जी प्लैट में बहुत कम ही जाते है, वो पिछले एक महिने से अपने फ्लैट की जगह रमणरेती स्थित श्रीराधा केलि कुंज आश्रम में रह रहैं हैं। कभी – कभी ही फ्लैट जाते है।
उनकी देखभाल के लिए उनके फ्लैट में पूरी स्वास्थ व्यावस्था की गई है, कियोकि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी है। उन्हें सप्ताह में कई बार डायलिसिस की जरुरत पड़ती है।
