सुरक्षित भविष्य और स्मूथ जीवनशैली के लिए अपनाएं ये तरीके
Financial Freedom: शुभ लाभ कि इस श्रृंखला मे हम आज बात करेंगे, कि कैसे हम वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैँ. जिससे हमारी जीवनशैली स्मूथ रहे और कैसे हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें.
अधिकांश लोग वित्तीय आज़ादी प्राप्त नहीं कर पाते हैं और परेशानी के समय में उधार के जंजाल में फँस जाते हैं, जिससे निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है . परन्तु अगर हम इन 9 आदतों को अपना लें, तो बहुत हद तक हम वित्तीय आज़ादी प्राप्त कर सकते हैं.

जिससे हमारी Saving, Investment, और Long Term Financial Goals पुरे होंगे और हम एक बेहतर और सुखद जीवनशैली की और अग्रसर होंगे .
Set Life Goals
वित्तीय आज़ादी क्या है ? यह बहुत जटिल सवाल है पर इसका जवाब आपको अपने अंदर दूंढना होगा जैसे कि किस उम्र में आप retire होना चाहते हैं उस उम्र तक आपके पास कितनी saving होनी चाहिए. जो आपकी lifestyle maintain करने के लिए जरुरी है. अब इस आधार पर एक Goal sheet तैयार करें, जो आज से लेकर आपके retirement age तक आपको Financial milespots तैयार करने में मदद करेगी .
Make A Monthly Budget
अपनी Income और Expenses का हर महीने budget बनायें जिससे आपको यह ज्ञात होगा क्या आपके जरूरत और क्या फ़िजूल के खर्चे हैं और आप महीने के अंत में कितनी बचत कर सकते हैं. जिसे आप भविष्य के लिए invest कर सकें.

Credit Card Trap
तुरंत Credit Card के मायाजाल से बाहर निकले और और यह सुनिश्चित करें कि क्रेडिट कार्ड का पूरा भुगतान आप महीने के अंत में कर दें .
Create Automatic Saving
हर महीने SIP के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि एक नियमित राशी आपके Emergency Fund और Retirement Fund में चली जाए ताकि चाहकर भी आप इस राशि को खर्च ना कर सकें .
Watch Your Credit Score
समय समय पर अपने credit score कि जांच करते रहें क्योंकि यही भविष्य में आपको सस्ते loan दिलवाने में मदद करेगा. इसी के आधार पर आपकी वित्तीय आदतों का ज्ञान होता है .
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Maintain your Property
अगर आप कभी भी घर या गाडी खरीद रहें हैं,तो अपनी ज़रूरत को अवश्य सुनिश्चित कर ले क्योंकि अधिकांशतः घर की कीमत कागजों पर तो अवश्य बढ़ जाएगी पर आपके विपरीत समय में आपके काम नहीं आएगी.
Read More- Jyotiraditya Scindia News: रात भर महाराज को नहीं आई नींद, केंद्रीय मंत्री सिंधिया लेते रहे अपडेट

हम भारतीय जिस घर में रहते हैं उसको नहीं बेचते जब तक कि हालात पूरी तरह ख़राब ना हो जाये और गाड़ी की कीमत तो दिन प्रति दिन कम ही हो जाएगी और उससे जुड़े ख़र्चे जैसे कि maintainance और insurance बढ़ते जायेंगे .
Identify your Needs
अच्छा खाना, पहनना और जीवनशैली हम सब कि ज़रूरत है पर यह बहुत ज़रूरी है कि हमें हमारी ज़रूरत और फिजूलखर्ची के बीच का फर्क मालूम होना चाहिए . कभी भी Brand के दिखावे के पीछे मत भागिए हो सकता है आपकी ज़रूरत की वस्तु आपको बेहतर दाम में सस्ती मिल जाये और यह बचत आपके Investment के काम आये इसलिए जरूरत के महत्वता को समझिये .
Take Care of Insurance
सबसे पहले Financial planning में Medical Insurance और Term Insurance अपने और अपने परिवार के लिए अवश्य लें क्योंकि ख़राब समय बोल कर नहीं आता और आपकी Income का अधिकांश पैसा इन्ही दो ज़रूरतों को पूरा करने में खर्च को जाता है . यही दो हथियार हैं जो दाएं और बाएं हाथ की तरह सदैव आपका और आपके परिवार का सहारा और साथ देंगे .
Get A Financial Advisor
एक कहावत है जिसका काम उसी को साजे चाहे छोटी Investment हो या बड़ी किसी Advisor कि सलाह अवश्य लें. क्योंकि अगर Whatsaapp या Google कि सलाह के आधार पर Investment करेंगे तो संभावना ठन ठन गोपाला बनने की ज़्यादा रहेगी. इसलिए किसी अनुभवी सलाहकार की सलाह लें और आपने जो Goal sheet बनाई है उसे आधार बनाकर Investment Journey प्रारम्भ करें .
आशा करता हूं कि यह 9 आदतें आपको ज़िन्दगी में Financial Freedom दें और हमेशा आपको शुभ और लाभ प्रदान करें .
