Filmfare OTT Awards 2025: फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स का छठवां संस्करण मुंबई में 15 दिसंबर को जेडब्ल्यू मैरियॉट में आयोजित किया गया था, इस समारोह में अलिया भट्ट, विक्की कौशल, अन्नया पांडे समेत कई स्टार शामिल हुए। इस समारोह में कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज की शानदार कहानी और परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें खिताब से सम्मानित किया गया।
Read More: विवाद के बाद एक्टर सोहेल खान ने सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी, जानिए क्यों हुआ विवाद?
वहीं कई सेलिब्रिटी को ‘Filmfare OTT Awards 2025’ उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें इस अवॉर्ड्स से सम्मनित किया गया। इस लिस्ट में अनन्या पांडे और जहान कपूर का नाम भी शामिल है।
Filmfare OTT Awards 2025 अवॉर्ड जीतने के बाद अनन्या ने क्या कहा?
filmfare OTT अवॉर्ड्स 2025 में अनन्या पांडे को उनकी डेब्यू सीरीज‘कॉल मी बे’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए को बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अवार्ड जीतने के बाद एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अनन्या ने कहा कि- “ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। जाहिर है, एक अवॉर्ड जीतना और ये तो कॉमेडी सीरीज है। अगर मैं किसी एक नौजवान लड़का या लड़की के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हूं, उन्हें कॉन्फिडेंट महसूस करा सकती हूं कि वो जो चाहें वो बन सकते हैं और कम जजमेंटल हो सकते हैं, दयालू हो सकते हैं तो ये ही मेरे लिए अपने आप में एक खिताब है।”
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे ने शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें..
एक्ट्रेस ने अपने अवार्ड के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा कि-
“मेरी सबसे प्यारी दोस्त BAE ने कमाल कर दिया ♥️ फिल्मफेयर का ‘कॉल मी बे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज़ का पुरस्कार ♥️♥️♥️ इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया और सबसे महत्वपूर्ण बात, इसने मुझे सिखाया कि दयालुता कभी पुरानी नहीं होती 🥰 अगर बे ने आपको मुस्कुराने का मौका दिया – तो मेरे लिए यही सबसे बड़ी जीत है 🙏🏼 आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे, बे को और शो को इतना प्यार देने के लिए… ”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा कि-
“सीज़न 2 की शूटिंग के दौरान, इससे हमें और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा मिली है ♥️♥️♥️ यह मेरी सबसे प्यारी दोस्तों @collindcunha और @karanjohar के लिए है ♥️♥️♥️ और वहाँ मौजूद सभी लड़कियों के लिए (खासकर मेरी टोली – आखिरी स्लाइड) #BEHENCODE हमेशा के लिए ♥️♥️♥️♥️ धन्यवाद @jiteshpillaai और फिल्मफेयर की पूरी टीम 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 पूरी बेहतरीन कास्ट और क्रू और मेरे प्यारे Bae के लड़कों, आप सबके बिना यह संभव नहीं होता!!! ♥️♥️♥️ @primevideoin के सभी लोगों को ढेर सारा प्यार! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं!”

जहान कपूर ने जीत के बाद क्या कहा?
वहीं सीरीज क्रिटिक्स ड्रामा में बेस्ट एक्टर के तौर पर जहान कपूर को सम्मानित किया गया। जहान ने इस अवॉर्ड के जीतने का श्रेय ‘ब्लैक वॉरंट’ के मेकर्स और टीम को दिया।
जीत के बाद जहान कपूर ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि- “इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया फिल्मफेयर, विक्रम सर का शुक्रिया, सत्यांशु सर शुक्रिया हम सबके लिए ये शो बनाने के लिए। हर उस इंसान का भी धन्यवाद, जिसने इसके लिए काम किया था। हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद, हमपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। हमें हमारी इस कहानी को मनचाहे अंदाज में बनाने की आजादी दी। नेटफ्लिक्स का भी शुक्रिया कि जो हमारे इस प्यार और कोशिश को बाकी लोगों के घर तक पहुंचा पाया।”
Read More-Karila Dham Temple MP: ऐसा मंदिर जहां बिना राम के विराजमान है माता जानकी!
