O Romeo First Song Release: बॉलीवु़ड के जाने – माने एक्टर शाहीद कपूर और एनिमल फिल्म की फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से ही यह फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। अब फिल्म का एक गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे..’ रिलीज किया गया है, जिसकी बाद से गाना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
O Romeo First Song Release
‘हम तो तेरे ही लिए थे…’ इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लोग गाना देखकर दोनों की तारीफ कर रहें है। गाने के बीच में ही अविनाश तिवारी भी नजर आते है, इसमें वो बहुत अलग अंदाज में नजर आ रहें है। इसमें एक डायलॉग सुनाई देता है, वो डायलॉग – ‘आएगा, तेरा रोमियो आएगा।’
O Romeo First Song Release: शाहिद कपूर और तृप्ति की केमिस्ट्री
‘ओ रोमियो’ में पहली बार शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी एक साथ नजर आएंगे। गाने में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। दोनों की इस गाने में कमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है, कि यह जोड़ी फिल्म में धमाल मचाने वाली है। लोगों को यह फिल्म जरुर पसंद आगें।

गाने की शुरुआत में तृप्ति कहती है कि, ‘कोई कैसे किसी से इतना प्यार कर सकता है?’ तब शाहिद कहते हैं – ‘ये सवाल तो मुझे करना चाहिए’। गाने में प्यार, रोमांस, केयर और इमोशन सबकुछ देखने को मिलता है।
Also Read-Spirit Release Date: प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट आई सामने!

अरिजीत ने दी गाने को आवाज
‘ओ रोमियो’ फिल्म के गाने ‘हम तो तेरे ही लिए थे…’में शब्द गुलजार के हैं, यह फिल्म विशाल भारद्वाज की है। इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत से ने अपनी आवाज दी है। यह रोमांटिक गाना सबको काफी पसंद आ रहा है।
Also Read-CM DR MOHAN YADAV: CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव..
13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ‘ओ रोमियो’ साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म का म्यूजिक T-सीरीज ने दिया है। शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है।
बता दें कि, फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
