
Fighter Jet Crash : जामनगर में एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश! 🚁
Fighter Jet Crash : गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह हादसा रात करीब 930 बजे हुआ था, जब विमान जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भर रहा था। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट को गंभीर चोटें आईं।
हादसे में पायलट की मौत और दूसरा गंभीर घायल
Fighter Jet Crash : पायलट मनोज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तुरंत जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद से एक पायलट सफलतापूर्वक इजेक्ट होने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा पायलट इजेक्ट नहीं हो पाया और वह प्लेन के साथ हादसे का शिकार हो गया।
जामनगर के सुवरदा गांव में क्रैश
यह हादसा जामनगर सिटी से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में हुआ। प्रैक्टिस मिशन के दौरान विमान अचानक क्रैश हो गया। हादसे के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए और उनमें आग लग गई। इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल पायलट की मदद की। पुलिस को घटना की सूचना दी गई और मदद के लिए तुरंत कार्रवाई की गई।
Fighter Jet Crash : घटना के बाद का राहत कार्य
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, जामनगर एसपी, डीएम, और एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने तत्परता दिखाते हुए प्लेन में लगी आग को बुझा लिया। हादसा एक खुले मैदान में हुआ, जिससे आसपास के इंसानी इलाकों को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ। कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा कि दुर्घटना के बाद आग बुझा ली गई है और घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्रैश का कारण अभी तक नहीं मालूम
अभी तक क्रैश के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की जांच की जा रही है, और एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा इसकी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह हादसा भारतीय एयरफोर्स के लिए एक बड़ा झटका है, जिसमें एक पायलट की जान गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read : Mumbai Lawrence Gang : मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार