IDE Women’s World Cup 2025: FIDE विमेन वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अपनी जगह पक्की कर ली है, सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में दिव्या ने अपने देश की ही अनुभवी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को ट्राई ब्रेक में हराया। दोनों क्वासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन टाई ब्रेक में दिव्या ने दोनों बाजियां जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा।
🇮🇳 Divya Deshmukh is through to the semifinals of the 2025 FIDE Women’s World Cup!#FIDEWorldCup @DivyaDeshmukh05 pic.twitter.com/oUDcnQcGrP
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 21, 2025
जीत के बाद दिव्या ने मां को दिया क्रेडिट…
दिव्या ने अपने जीत का क्रेडिट अपनी मां को दिया और कहा कि – “वह यहां सबसे बड़ा सहारा हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके बिना मैं इतनी दूर तक पहुँच पाती। किसी ऐसे व्यक्ति को देखना वाकई अच्छा लगता है जो आपके अच्छे और बुरे समय में हमेशा आपका हौसला बढ़ाता है।”
“She is the biggest support here. I don’t think that I would have come this far without her. It’s really nice to see somebody who’s always cheering on you in your good times and bad times.” – 🇮🇳 Divya Deshmukh on her mother
📷 Anna Shtourman/FIDE pic.twitter.com/Gotm7ENjPM
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 21, 2025
कोनेरु हम्पी भी सेमीफाइनल में…
भारत की दिग्गज ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने रविवार को चीन की सॉन्ग युक्सिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। कोनेरु हम्पी ने पहले गेम में जीत दर्ज की वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा। अब सेमीफाइनल में हम्पी का मुकाबला चीन की लेई टिंगजी से होगा।
Player of the Round – Round 5 🏅
Commentators’ pick: Humpy Koneru 🇮🇳🇮🇳 GM Humpy Koneru delivered a commanding performance against 🇨🇳 IM Song Yuxin, scoring 1.5–0.5 to secure her place in the semifinals!
📷 Anna Shtourman/FIDE#FIDEWorldCup pic.twitter.com/XGXNtsKDV2
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 21, 2025
पहली बार भारत की 4 महिला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची…
FIDE विमेन वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार एक साथ भारत की 4 महिला शतरंज खिलाड़ियो- कोनेरु हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वैशाली नहीं बना पाई जगह, टूर्नामेंट से बाहर…
आर. वैशाली को चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त तान झोंगयी से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इससे पहले वैशाली ने कजास्किस्तान की मैरुएर्त कमालिदेनोवा को हराकर अंतिम – 8 में प्रवेश किया था।
सेमीफाइनल में इनका होगा मुकाबला…
1. दिव्या देशमुख का मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा।
2. कोनेरु हम्पी का मुकाबला लेई टिंगजी से होगा।
यह टूर्नामेंट जॉर्जिया के बटुमी में खेला जा रहा है और भारत के लिए यह उपलब्धि महिला शतरंज में एक नया युग लाने का संकेत देती है।
