Fawad Khan Film Boycott: बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर हुए आतंकी हमले में लगभग 27 लोगो की मौत हो गई जिसके बाद जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। और लोगो का पकिस्तान पर भी काफी गुस्सा फूट रहा है, इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की एक नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ जल्द रिलीज होने वाली है। लेकिन लोगो ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहें है। लोगो का कहना है, क्या इस हमले के बाद भी पकिस्तानी कलाकारो को भारतीय सिनेमा में जगह देने वाले है?
Read More: Pahalgam Terror Attack Celebrity Reaction: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सेलिब्रिटिज का गुस्सा…
‘अबीर गुलाल’ फिल्म के बहिष्कार की मांग…
इस फिल्म को आरती एस बागड़ी डायरेक्ट कर रहीं हैं। यह फिल्म काफी रोमैटिक और साथ ही कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान के साथ वानी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। दोनों इसमें रोमांस करते दिखाई देंगे लेकिन अब पहलगाम में हमले के बाद लोग इस फिल्म का बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया में जमकर विरोध कर रहें है, और फवाद खान को बॉयकाट करने की मांग कर रहें है।

हमले के बाद फवाद खान की फिल्म बनी थी विवाद…
साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई थी। उसी घटना के एक महीने बाद रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी पर काफी विवाद हुआ था। उसी घटना बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। लेकिन फिर से उन्हें काम दिया गया इसलिए बीते दिन हुए हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा है लोग उरी हमले की तुलना पहलगाम हमले से कर रहें हैं।

वाणी कपूर ने दी थी फिल्म रिलीज की जानकारी…
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कुछ दिनो पहले ही अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के रिलीज डेट के बारे में बताया उन्होंने लिखा कि- “इंतज़ार खत्म हुआ! अबीर गुलाल और @fawadkhan81 के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं। एक बेहतरीन लेंस वाली फ़िल्म @aricherlens। 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं! ❤️✨”
View this post on Instagram
उन्होंने 22 अप्रैल को फिल्म के गाने का वीडियो किया शेयर..
For everyone whose partner is a total Tain Tain! 🎵🔥#TainTain dropping tomorrow!#AbirGulaal in cinemas from 9th May 💕 pic.twitter.com/xFwCNohaag
— Vaani Kapoor (@Vaaniofficial) April 22, 2025
यूजर ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन…
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हम अब भी भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में हैं? क्या हम अब भी ‘अबीर गुलाल’ जैसी फिल्मों को भारत में बनने और रिलीज होने की अनुमति देने वाले हैं, जिनमें पाकिस्तानी एक्टर्स काम कर रहे हैं?’,
Still in favor of Pakistani actors in Indian cinema? Are we still going to allow movies like Abir Gulaal to be made in India with Pakistani actors? #PahalgamTerrorAttack #Kashmir #Pahalgam
— Avi Nash (@avinashpattnaik) April 23, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा…
‘**जबकि कश्मीर में हिंदुओं का खून बह रहा है,
तुम यहाँ एक पाकिस्तानी जिहादी के साथ “Tain Tain” गाने पर अपनी ……रहे हो — वही जमीन जो रोज जिहादियों को निर्यात करती है? 🩸🎥
तुम बॉलीवुड वाले कलाकार नहीं हो — तुम डिज़ाइनर कपड़ों में लिपटे ग्लैमराइज़्ड गद्दार हो 🎭🐍
हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी और नैतिक रूप से दिवालिया —
तुम दुश्मनों के साथ नाचते हो जबकि तुम्हारे अपने लोग चुपचाप मर रहे हैं। 🩸💃
जब खून बहता है, तो तुम्हारे होंठ सील हो जाते हैं।
लेकिन पाकिस्तान के लिए, तुम्हारी रील कभी नहीं रुकती। मेकअप में गद्दार — तुम बस यही हो। 💀🎥
एक पाकिस्तानी जिहादी के साथ “Tain Tain” गाने पर…. ‘,
**While Hindu blood spills in Kashmir,
you’re out here shaking your ass to “Tain Tain” with a Pakistani jihadi — the same land that exports jihadis daily? 🩸🎥You Bollywoodiyas aren’t artists — you’re glamorized gaddars wrapped in designer clothes 🎭🐍
Anti-Hindu,…
— JR (@ThunderboltGaze) April 22, 2025
अन्य यूजर ने फिल्म और एक्टर को बैन करने की मांग की…
हमारे भारतीय भाई-बहनों पर हुए इस हमले के बाद हर पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। हम सभी इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।


