Faridabad Nuh terror network: दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद हरियाणा के फरीदाबाद और नूंह जिलों में सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), स्थानीय क्राइम ब्रांच और अन्य केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। जांच के दौरान मस्जिदों, किराए पर रहने वालों के कमरों, खाद एवं बीज की दुकानों, कार विक्रेताओं, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं की व्यापक जांच की जा रही है। एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी नेटवर्क की कई परतें अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।
200 लोग रडार पर
जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद के धौज गांव स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखी है। यूनिवर्सिटी के डॉ. उमर, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन से संपर्क में आए करीब 200 लोग अब रडार पर हैं। माना जा रहा है कि ये लोग किसी न किसी रूप में नेटवर्क के संपर्क में रहे हैं या संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं।
टीम इन सभी की कॉल डिटेल, बैंक लेनदेन, सोशल मीडिया गतिविधि और व्यक्तिगत संपर्कों की जांच कर रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यूनिवर्सिटी के माध्यम से कोई संगठित मॉड्यूल सक्रिय था, जिसके जरिए फंडिंग या लॉजिस्टिक सपोर्ट मिलता था।

नूंह से दो लोग हिरासत में
छापेमारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने नूंह की हयात कॉलोनी से दो और लोगों—रिजवान और शोएब—को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पर आतंकी गतिविधियों में फंडिंग करने का आरोप है। शोएब पहले अल-फलाह यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता था। रिजवान के भी कई संदिग्ध लोगों से संपर्क मिले हैं।
सूत्रों का कहना है कि नूंह के दो स्थानीय नेताओं के नाम भी जांच में उभर रहे हैं। हालांकि अब तक किसी नेता को औपचारिक रूप से आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन एजेंसियां उनके संबंधों और लेनदेन की गहराई से जांच कर रही हैं।

Faridabad Nuh terror network: नौगाम में छापेमारी
इसी बीच, CIK अनंतनाग की एक टीम ने नौगाम ब्लास्ट से जुड़े मामले में डॉ. खालिद अजीज टाक के मलकनाग स्थित घर पर देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को एक महिला डॉक्टर मिली, जिनका नाम प्रियंका शर्मा है। प्रियंका मूल रूप से रोहतक (हरियाणा) की रहने वाली हैं और 2023 से अनंतनाग में किराए पर रह रही थीं। प्रियंका MBBS पास हैं और इस समय जीएमसी अनंतनाग में जनरल मेडिसिन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। टीम को शक है कि वह संदिग्ध लोगों से संपर्क में थीं या अनजाने में किसी लॉजिस्टिक सपोर्ट का हिस्सा बन गई हों।
सूत्र बताते हैं कि प्रियंका की मां हरियाणा पुलिस में कार्यरत हो सकती हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रोहतक CID टीम जब प्रियंका के घर पहुंची, तो वहां ताला लगा मिला।

फरीदाबाद में 2000 से ज्यादा होटल
दिल्ली बम ब्लास्ट में जिस कार का इस्तेमाल हुआ था, वह फरीदाबाद के एक वाहन डीलर से खरीदी गई थी। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने शहर के लगभग 100 कार डीलरों का रिकार्ड खंगाला है।
इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस ने करीब 2000 होटल, गेस्ट हाउस, PG और धर्मशालाओं की जांच की है। जांच टीमों ने इन सभी प्रतिष्ठानों को आदेश दिया है कि वे अपने रिकॉर्ड—खासकर पिछले 8–10 दिन के—सही तरीके से अपडेट करें और किराएदारों या यात्रियों की पहचान की पूरी जानकारी रखें।
Read More: देश छोड़ने की तैयारी में थी लेडी आतंकी शाहीन, दिल्ली ब्लास्ट से 7 दिन पहले कराई पासपोर्ट वेरिफिकेशन
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में अब कड़ी निगरानी
Faridabad Nuh terror network: दिल्ली की घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में प्रवेश से पहले जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। विश्वविद्यालय से जुड़े कई लोगों की बीते दो दिन की मूवमेंट को लेकर भी एजेंसियां जांच कर रही हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान कौन-कौन बाहरी व्यक्तियों से मिला और क्या किसी संदिग्ध स्थान पर गया।
