Contents
उलेमा ने मुसलमानों को दी बड़ी नसीहत
Ijtema 2024: भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा के तीसरे दिन तक 7 लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर चुके हैं. आज सोमवार को दुआ-ए-खास होगी. सोमवार अल सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. तीसरे दिन तक 2500 जमातें इज्तिमा में शामिल हो चुकी हैं. आखिरी दिन इनकी संख्या 3000 होने की संभावना है. इस तरह शामिल होने वालों की संख्या भी बढ़ेगी.
Ijtema 2024: आखिरी दिन हदीस की तालीम
सोमवार को इज्तिमा के आखिरी दिन सुबह फज्र की नमाज के बाद मौलाना यूसुफ साहब कांधलवी का बयान होगा. इसके बाद 9 बजे मौलाना हस्सान साहब बल्यावि हदीस की तालीम देंगे. इसके बाद 9:30 बजे मौलाना साद साहब कांधलवी दुआ-ए-खास कराएंगे.
Ijtema 2024: उलेमाओं ने दी बड़ी नसीहत
इससे पहले रविवार को उलेमाओं ने जमातों को मिलकर नेक राह पर चलने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि इंसान अल्लाह की बनाई हुई सबसे प्यारी मखलूक है. यानी दुनिया में अल्लाह ने जिस भी चीज को बनाया है उनमें सबसे प्यारी चीज इंसान है. उन्होंने बताया कि अल्लाह ने हमें दुनिया में हमेशा रहने के लिए नहीं भेजा है. दुनिया एक इम्तिहान है. यहां दूसरों से मोहब्बत से बात करने और अच्छाई करने के नंबर मिलते हैं. दुनिया में हर काम अल्लाह की मर्जी से होता है. इसलिए अल्लाह से दुआ करें और उसको राजी करें. दुनिया में हमें अपनी आखिरत के बारे में सोचना चाहिए. हमें अपने कामों में नेकी को जगह देनी चाहिए और बुराइयों को दूर करना चाहिए. सभी लोगों से मोहब्बत के साथ पेश आना चाहिए.
Ijtema 2024: इज्तिमा दुनिया के 5 सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक
भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा दुनिया के 5 सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक माना जाता है. दुनियाभर से इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं. दुनिया में केवल 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसका आयोजन होता है.
Ijtema 2024: इज्तिमा को लेकर रेलवे ने दी ये सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 नियमित टिकट काउंटर के अलावा 2 अतिरिक्त टिकट खिड़कियां शुरू की गई हैं. 6 एटीवीएम मशीनों से टिकट जारी किए जा रहे हैं. लोगों की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टीटीई स्टाफ की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर, जीआरपी, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.