Singer Jubin Nautiyal In Mahakal: बॉलीवुड के फैमस पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे। जुबिन ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। और नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में लीन हो गए.
Singer Jubin Nautiyal In Mahakal: भष्म आरती में शामिल हुए जुबिन
सिंगर जुबिन नौटियाल ने महाकाल मंदिर में महाकाल की भष्म आरती देखी और फिर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. इस दौरान वे आरती में मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। आरती के पश्चात जुबिन ने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपने होने वाले टूर के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की।
जुबिन ने गाया भजन
जुबिन महाकाल के बड़े भक्त हैं। करीब दो वर्ष पहले भी वे महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने भजन भी सुनाया था। दर्शन के बाद महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष पलवाडिया ने जुबिन को दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।दर्शन के बाद जुबिन नौटियाल ने मंदिर की दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि वे चौथी बार महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भगवान महाकाल के प्रति श्रद्धा देखकर वे अभिभूत हो जाते हैं।
इंडिया टूर से पहले बाबा का लिया आशीर्वाद
जुबीन नौटियाल दिसबंर में इंडिया टूर पर निकलेंगे इसलिए शो की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे. दर्शन के लिए वह गुरुवार रात इंदौर पहुंच गए थे. शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे भोपाल पहुंचेंगे. दर्शन पश्चात नौटियाल का मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दुपट्टा और प्रसाद भेंटकर सम्मान किया.
Read More:- सरकारी बैंकों के विलय की संभावना
