यादव महासभा लखनादौन एवं सामाजिक लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है

ज्ञापन में बताया गया कि यादव महासभा एवं संगठन की शासकीय महिला कर्मचारि संतरा यादव एवं ज्योति यादव, शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पथरिया,तथा प्रियंका यादव पटवारी हल्का नंबर 74 ग्राम पथरिया इन तीनो पर ग्राम गंगई के चंद तथाकथित राजनैतिक व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मिथ्या, मनगढ़ंत झूठे आरोप लगाये जा रहे है साथ ही विभिन्न स्थानीय समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित भी कराये जा रहे हैं। यह आरोप न केवल उनके चरित्र को भूमिल करते है, बल्कि उनके कार्यों व प्रतिष्ठा को भी प्रभावित करते है। उक्त संबंध में ग्राम पंचायत गंगई के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा झूठी शिकायत के बारे में हमारे यादव समाज महासभा संगठन को लिखित रूप से अवगत कराया है कि उक्त तीनों महिला कर्मचारियों के कार्यो से ग्रामवासी पूर्णत संतुष्ट है उक्त महिला अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदार व निष्ठा से कर रही है.
ग्रामवासियों को उक्त कर्मियों से किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत नहीं है।केवल यादव समाज को लक्ष्य बनाकर महिला कर्मियों को प्रतावित करने की से झूठी शिकायत की जाकर समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किये जा रहे हैं। इस घटना के कारण संपूर्ण यादव समाज में रोष व्याप्त है। इसके संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है
