हत्याकांड के बीच नकली इंस्पेक्टर की एंट्री
Fake Inspector Raja Raghuvanshi Case: खबर इंदौर से है जहां चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अभी जारी है… इसी बीच एक चौकाने वाली घटना सामने आई है… बतादें कि राजा रघुवंशी के निवास पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में पहुंचा और खुद को राजा का दोस्त और इंस्पेक्टर बताने लगा। हालाकि उसके हाव भाव और बातचीत से परिजनों को संदेह हुआ…. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में खुली फर्जीवाड़े की पोल
सूचनी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की…. जांच में पता चला कि वह कोई असली पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि एक पर्खास्त आरक्षक है…उसकी पहचान बजरंग जाट के रूप में हुई है जो खुद रघुवंशी का दोस्त बता रहा था…और श्रद्धांजलि देने के बहाने घर पहुंचा था।

read more: सीएम साय ने स्वतंत्रता दिवस पर किया बड़ा एलान, रायपुर में शुरू होगी पुलिस आयुक्त प्रणाली
बजरंग जाट गिरफ्तार, वर्दी में पहुंचा था राजा के घर
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपी बजरंग जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले आरक्षक रह चुका है लेकिन अब बर्खास्त हो चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि वह निरीक्षक की वर्दी पहनकर राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसकी मंशा क्या थी और वह वहां क्यों पहुंचा।
पुलिस जांच में जुटी, कई सवाल खड़े

Fake Inspector Raja Raghuvanshi Case: फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बजरंग जाट के इस कदम के पीछे कोई विशेष मकसद था या नहीं। राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा यह नया मोड़ पुलिस के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर रहा है।
read more: लापता अर्चना तिवारी की खोजबीन हुई तेज… हॉस्टल और स्टेशनों पर पुलिस करेगी पूछताछ
