
तीसरी बार महाराष्ट्र में फिर फडणवीस की सरकार
MAHARASHTRA CM: बीजेपी विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली। आपको बतादें कि वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार DEPUTY CM बने। देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने मराठी में शपथ ली। महाराष्ट्र में तीसरी बार सीएम बनने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं।
देवेन्द्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

MAHARASHTRA CM: आपको बतादें कि फडणवीस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। शपथ से पहले उन्होंने बाला साहेब ठाकरे का नाम लिया और पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया। शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता हैं जो सीएम के बाद डिप्टी सीएम बने। शिंदे की सरकार में फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे।
अजित पवार,एकनांथ शिंदे बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
MAHARASHTRA CM: शिंदे के बाद NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। वह छठी बार डिप्टी सीएम बने। वह महायुति और महाविकास अघाड़ी की सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

MAHARASHTRA CM: शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समते उत्तराखंण्ड के सीएम समेत कई मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इसके अलावा समारोह में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता,क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की। सलमान खान, शाहरुख खान, अभिनेता संजय दत्त,सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स को स्पॉट किया गया।