Contents
15 फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे में आग पर पाया काबू
जहरीले धुंए से लोगों की थमी सांसे..
Factory Aag: मध्यप्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.ताजा मामला विदिशा का है.जहां यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लग गई.आग को काबू पाने के लिए 9 शहरों की 15 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी रही.आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री से उठने वाला धुआं 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था। केमिकल के कारण जहरीला धुआं फैलने से इलाके को खाली करा दिया गया है।
Read More: देश के लिए कुर्बान हुआ कबीर
Factory Aag: यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री पूर्व विधायक शशांक भार्गव की है। ये शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। यूनिकल फैक्ट्री से ही लगी यूनिटाइटेड फैक्ट्री में भी बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा था, जिससे यहां भी आग फैलने का डर था। जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़कर यूनिटाइटेड फैक्ट्री से केमिकल के ड्रमों को बाहर निकाला गया।
Factory Aag:15 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग लगने की खबर लगते ही विदिशा, सांची, श्मशाबाद, सिरोंज, बीना, रायसेन, भोपाल, गैरतगंज, मंडीदीप की फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और 5 घंटे की कड़ी मश्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.यहां विदिशा और रायसेन के होमगार्ड और एसडीआरएफ के लगभग 40 जवान भी मौजूद रहे।
Factory Aag: आसपास के इलाके कराए खाली
Factory Aag:: फैक्ट्री के केमिकल युक्त जहरील धुंए को देखते हुए आसपास के इलाकों को खाली कराया गया भोपाल बीएचईएल की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची.यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लगे 3 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। केमिकल के कारण यहां आग फैलती ही जा रही है। मौके पर 15 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी हैं। इनमें फोम की फायर ब्रिगेड भी हैं। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली करा दिया है। इसके बावजूद यहां भीड़ जुट रही है।
Factory Aag: आग लगने के बाद केमिकल की टंकियां फटीं
Factory Aag: मौके पर मौजूद लोगों ने बताय कि फैक्ट्री में आग इतनी भयानक लगी है कि डर था कहीं केमिकल से फैलते हुए ये आसपास के घरों को चपेट में न ले लें। आग कैसे लगी ये तो नहीं पता लेकिन यहां 800 से ज्यादा केमिकल की टंकियां हैं। इनमें से कुछ टंकियां फटी हैं, जिससे आग और ज्यादा फैल गई।आग देखने फैक्ट्री के बाहर जमा हुई भीड़ फैक्ट्री में लगी आग देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग के कारण केमिकल की बदबू चारों तरफ फैल गई हैं। इससे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है
Factory Aag: एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आग की वजह से जो काला धुआं उठ रहा है वह जहरीला है। उससे बचने के लिए लोगों को हिदायत दी गई है। जल्द से जल्द आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। ये धुआं 10 किमी दूर से भी दिख रहा है।
Watch this: Bhind में रील बनाना पड़ा महंगा