Face Dark Spots Treatment: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्किन का ख्याल ही नहीं रख पाते उन्हें पार्लर और सलून जाने का समय ही नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से त्वचा पर पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और मुंहासों जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर स्किन पिंपल फ्री, साफ , बेदाग, चेहरा पाना चाहते हैं तो आप घर में मौजूद मसूर की दाल का उपयोग कर सकते हैं।
Read More: National Film Awards 2025: इन दिग्गज कलाकारों को राष्ट्रपति ने किया गया सम्मानित…
दाल में छिपे हैं पोषक तत्व…
मसूर की दाल खाने में तो होती ही है स्वादिष्ट लेकिन यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन B कॉम्पलेक्स, आयरन और जिंक त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाने में मददगार साबित होता है।

फेस पैक की तरह मसूर की दाल का करें प्रयोग…
मसूर की दाल का पिसा हुआ 2 चम्मच पाउडर लें और 1 चम्मच दही डालें। उसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाए और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं फिर शहद मिलाकर अच्छे से इसका पेस्ट बना लें फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
फिर इसे 15 मिनट तक सूखने दें, समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें, इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनी रहेगी।

डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन के लिए दूसरा तरीका..
2 चम्मच एक कटोरी में पिसी हुई मसूर की दाल लें, उसमें 1 चम्मच दही , 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस और पानी आवश्यकता अनुसार मिलाकर उसका पेस्ट बना लें।
बनाने और लगाने का तरीका…
1. मसूर की दाल में दही, हल्दी, नींबू का रस और जरूरत अनुसार पानी डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
2. इसे चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इस फेस पैक को नियमित इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम होंगे और त्वचा में नेचुरल ग्लो आएगा।

मसूर दाल के और फायदे…
1. स्किन को पोषण देती है और नमी बनाए रखती है।
2. चेहरा मुलायम और कोमल बनता है।
3. स्किन टोन में सुधार और इवननेस आती है।
4. तरीके से ग्लो और चमक बढ़ती है।

मसूर की दाल घर पर आसानी से उपलब्ध और सस्ती है, इसलिए आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय इसे अपनाकर अपनी स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं। नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ, ग्लोइंग और बेदाग नजर आएगी।
NOTE- The information given has been taken from different websites, please take expert advice before adopting the information given.
