Evening Top 5 News 25 June: देश में आज दिनभर की बड़ी खबरें
Contents
1. ओवैसी ने संसद में कहा जय फिलिस्तीन
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार यानी 25 जून को दूसरा दिन था। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने संसद पद की शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं राहुल गांधी ने जय हिन्द, जय संविधान कहा।
2. Evening Top 5 News 25 June: राम मंदिर में टपका पानी
अयोध्या राम मंदिर में पानी टपकने पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सफाई दी। उन्होंने कहा- गर्भगृह में पानी भरने की दो वजह रहीं। पहली, गूढ़ मंडप का निर्माण अभी अधूरा है, दूसरी पहली मंजिल पर बिजली के तार डालने के लिए पाइप खुला था। इसलिए मंदिर में पानी आया।
3. मंत्री ही करेंगे टैक्स जमा
मध्य प्रदेश में मंत्रियों का इनकम टैक्स अब प्रदेश सरकार जमा नहीं करेगी। इसका भुगतान अब मंत्री ही करेंगे। सरकार ने 1972 का नियम बदल दिया। मुख्यमंत्री यादव की कैबिनेट ने ये फैसला किया है।
Read More: Ind Vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में, वर्ल्डकप 2023 का लिया बदला
4. पेपर लीक अध्यादेश को मंजूरी
यूपी में पेपर लीक को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट ने 25 जून को पेपर लीक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसमें 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।
5. पुणे एक्सीडेंट में नाबालिग को जमानत
Evening Top 5 News 25 June: पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 जून को आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी है। साथ ही उसे बाल सुधार गृह से तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है।