सोने के भाव आज अपने ऑल टाइम हाई पर चल रहा है और एक अनुमान के अनुसार 2030 तक सोने के भाव रु 1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुँच सकता है I इस साल अब तक सोने के भाव करीब रु 11000 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है जो जनवरी में रु 64000 का था आज वो रु 75000 के आस पास पहुँच गया है I अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैँ तो Gold ETF ( गोल्ड एक्सचेंज ट्रैडैड फण्ड ) इसका एक उपयुक्त विकल्प है I अगर बीते 1 साल में Gold ETFs का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इसमें करीब 25% का रिटर्न आया है इसलिए आईये जानते हैँ Gold ETF में कैसे और क्यों निवेश करना चाहिए …
Gold ETF में कैसे निवेश करना चाहिए
Gold ETF आम निवेश कि तरह सोने के बढ़ते और गिरते दामों पर निर्भर करता है और 1 Gold ETF का मतलब 1
ग्राम pure 99.5% सोना होता है और ETF कि खरीदी जैसे शेयर्स ख़रीदे जाते हैँ वैसे ही स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE
और BSE से ख़रीदे जा सकते हैँ I फर्क सिर्फ इतना है की इसमें physical gold नहीं मिलता है बल्कि यूनिट्स की तरह
ये आपके Demat अकाउंट में जमा हो जाते हैँ और आप जब चाहें शेयर्स कि तरह इन यूनिट्स को बेच सकते हैँ और
उस दिन 99.5% pure gold कि जो भी कीमत रहती है वो आपको मिल जाती है I
Gold ETF के फायदे –
सबसे बड़ी बात तो यह कि आप कम मात्र से भी निवेश कर सकते हैँ यानी 1 यूनिट मतलब 1 ग्राम सोना भी खरीद
सकते हैँ जो कि जौहरी से खरीदना संभव नहीं है I दूसरा ETF में मिलता है शुद्ध 99.5% सोना यानी शुद्धता कि गारंटी तो किसी भी प्रकार के मिलावट का कोई खतरा नहीं होता तीसरा चोरी होने का कोई खतरा नहीं ना संभाल के रखने कि झंजट ना सुरक्षा का कोई खतरा ETF शेयर कि तरह आपके Demat account में सुरक्षित रहेंगे I चौथा और प्रमुख ना खरीदने में झंझट ना बेचने में परेशानी और किसी प्रकार का कोई मेकिंग चार्जेज आदि नहीं देना पढता I
Gold ETF आप किसी भी सुरक्षित banks या mutual फण्ड companies से आसानी से खरीद सकते हैँ जो यूनिट्स के
तौर पर आपके Demat account मे आ जायेंगे और ट्रेडिंग खाते के माध्यम से जब चाहे बेच सकते हैँ I विशेषज्ञओं के
राय अनुसार आपको अपने पोर्टफोलियो का 10% से 15% Gold ETF में निवेश करना चाहिए यह निवेश लम्बी
अवधि में आपको अच्छा रिटर्न अवश्य देगा I