
Etah police encounter:
Etah police encounter: खबर यूपी के एटा जिले से है जहां अलीगंज थाना पुलिस और शातिर गोकशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो गोकशों के पैर में गोली लग गई, जबकि एक गोकश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके से धारदार हथियार और अन्य सामान बरामद किया है, जबकि तीन अन्य गोकश मौके से फरार हो गए।
फायरिंग में दो गोकशों के पैर में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, अलीगंज थाना पुलिस रात के समय किला रोड पर गश्त कर रही थी। तभी जंगल की दिशा से शोर सुनाई दिया। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और जैसे ही पुलिस गोकशों के पास पहुंची, शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो गोकशों के पैर में गोली लग गई।
गोकशों से मिले कई हथियार, गौवंश का मांस

गिरफ्तार किए गए गोकशों में आशिफ और भूरा शामिल हैं, जो मोहल्ला अंसारी और मोहल्ला लुहारी दरवाजा के निवासी हैं। तीसरे गोकश हाशिम को भागते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, धारदार उपकरण जैसे कुल्हाड़ी, छुरे, रस्सा और बोरे बरामद किए। साथ ही, काटे गए गौवंश का मांस भी मौके से मिला, जिसका नमूना लिया गया है।
फरार गोकशों की तलाश में जुटी पुलिस
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों ने फरार गोकशों की तलाश शुरू कर दी है।
Etah police encounter: इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अवधेश दुबे और कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
read more: लव मैरिज के 9 साल बाद मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति की हत्या