Eta Love Jihad News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुशीनगर के रहने वाले नोमान अंसारी ने नाम बदलकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया। नोमान ने पहचान छिपाकर अंश राजपूत के नाम से सगाई रचाई।
गायत्री मंत्र से खुला राज
यह मामला तब उजागर हुआ, जब सर्राफा दुकान पर मंगेतर के लिए गहने खरीदने के दौरान दिया गया चेक बाउंस हो गया और दुकानदार ने गायत्री मंत्र सुनाने को कहा, जिसे नोमान नहीं सुना सका। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
राजपूत बताकर की सगाई
जानकारी के अनुसार, नोमान अंसारी और युवती दिल्ली में एक निजी कंपनी में साथ काम करते थे। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई, जहां नोमान ने खुद को अंश राजपूत बताकर युवती का विश्वास जीता। उसने लाखों रुपये के बैंक बैलेंस और हिंदू होने का दावा किया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 29 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से सगाई भी हो गई। नोमान युवती के घर किराए पर रहने लगा और शादी की तैयारियां शुरू कर दीं।
अंश निकला नोमान अंसारी
मामला तब खुला, जब सगाई के बाद दोनों सर्राफा दुकान पर गहने खरीदने पहुंचे। नोमान ने चेक से भुगतान किया, जो बाद में बाउंस हो गया। दुकानदार को शक हुआ और उसने नोमान से गायत्री मंत्र सुनाने को कहा, लेकिन वह नहीं सुना सका। इसके बाद युवती के चचेरे भाई, जो मथुरा में पुलिस कांस्टेबल हैं, ने नोमान से सवाल किए। शक गहराने पर मामला मिरहची थाने पहुंचा, जहां जांच में नोमान की असलियत सामने आई।
Eta Love Jihad News: जांच में लगी पुलिस
मिरहची थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि नोमान के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिरासत में नोमान ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की बात कबूल की। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बन रही है, और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
आशू शर्मा की रिपोर्ट
