TERRORIST ATTACK IN KASHMIR : पोस्ट कर लिखा ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा…
TERRORIST ATTACK IN KASHMIR : पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर ने इस वक्त पूरे देश को हिला कर कर रख दिया है. आतंकियों ने 26 टूरिस्टों पर बेरहमी से फायरिंग कर उन्हें मार डाला. कई अन्य इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. लेकिन झारखंड का मोहम्मद कासिम इस अटैक पर जश्न मना रहा है. उसने विवादित पोस्ट किया है जिसमें पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को हमले के लिए धन्यवाद दिया है.
मोहम्मद नौशाद ने डाली पोस्ट
मोहम्मद नौशाद ने थैंक्यू पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिस पर बोकारो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कश्मीर के पहलगाम शहर के पास स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हमला हुआ था. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर का रहने वाला है. फिलहाल बोकारो पुलिस गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है.
पोस्ट में उर्दू में लिखा गया है
इस पोस्ट के चार घंटे बाद भी पुलिस की नजर उस पर नहीं गई है. ऐसे में सवाल पुलिस पर उठने लगा है. वहीं, भाजपा इसे हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा बता रही है. साथ ही झारखण्ड पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.इस पूरे मामले को लेकर झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- एस.पी. बोकारो को इस गंभीर मामले से अवगत कराया है. मैंने सारी जानकारियां उनसे साझा कर दी है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि @MNQUASMIMD नामक व्यक्ति, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया और लगातार हिंदू विरोधी ज़हर फैला रहा है, उसे पकड़कर उसके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Expose हुआ हवस का पर्चेबाज़ बाबा ! देखे NATION MIRROR की पूरी रिपोर्ट
