EOW-ACB Raids In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में करीब 18 ठिकानों पर EOW और ACB की छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई DMF और आबकारी घोटाले को लेकर की गई है.सूत्रों के अनुसार , राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी अधिकारियों और कारोबारियों के यहां चल रही है.
रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर छापेमारी की गई,अधिकारी दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं।
अंबिकापुर और कोंडागांव में भी ACB-EOW की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। हर जगह टीम ने मामले से जुड़े कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य संभावित साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है
READ MORE :तेलंगाना DGP के सामने 37 नक्सलियों ने सरेंडर किया
सरगुजा में EOW-ACB की टीम ने पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की।वही टीम कागजात की जांच कर रही है।
दस्तावेज खंगाले जा रहे
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. बता दें कि डॉ तनवीर वर्तमान में पशुपालन विभाग बलरामपुर जिले में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं.
टीम 29 अक्टूबर को DMF घोटाले की जांच करने पहुंची थी
29 अक्टूबर को जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाले से जुड़े सप्लायरों के 14 ठिकानों पर ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की थी। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में अशोक और अमित कोठारी के घर टीम ने रेड की थी।
