Dhoom 4 : यशराज फिल्म के बैनर की सबसे मशहूर फिल्म ‘धूम’ के अगले पार्ट में नए कैरेक्टर की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में रणबीर कपूर नए रोल में नजर आएंगे। एक्टर के 42वें बर्थडे पर यह न्यूज सामने आई है कि ‘धूम 4’ में रणबीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।
रणबीर हमेशा से इंटरेस्टेड थे धूम में
मेकर्स और रणबीर के बीच इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से डिस्कशन चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रणबीर को हमेशा से ही इस फिल्म में इंटरेस्ट था। अब यह कन्फर्म हो गया है कि वो ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे।
अभिषेक, उदय नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा
‘धूम 4’ में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे एक्टर इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। मेकर्स इस बार फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। फिल्म की कहानी नए सिरे से क्रिएट की जाएगी। यंग जनरेशन के दो हीरो और नजर आएंगे बता दें की यंग जनरेशन के ही दो नए हीरोज को पुलिस ऑफिसर के रोल में कास्ट किया जाएगा। फिल्म की स्टोरी लॉक हो चुकी है और अब टीम कास्टिंग पर काम कर रही है।
