Contents
कड़ाके की ठंड के साथ बारिश के भी आसार
Severe cold in MP:मध्यप्रदेश को कड़के की ठंड के साथ मावठे की बारिश का डबल डोज मिलने जा रहा है. प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई शहर में रुक रुककर बौछारें पड़ सकती हैं.
Severe cold in MP:इन जिलों में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश के सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और दमोह में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. अगले 24 से 72 घंटों के बीच अन्य जिलों में भी मावठे की बारिश हो सकती है.
Severe cold in MP: कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, ” वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है. प्रदेश के प्रमुख जिले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर भी इससे प्रभावित रहेंगे. मावठा गिरने के बाद अत्यधिक ठंड पड़ेगी और जनवरी के पहले हफ्ते में ठंड अपने चरम पर हो सकती है.”
Severe cold in MP:मावठा का असर
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, ” पश्चिमी विक्षोम (western distrubance) के चलते उत्तर पश्चिमी हवाएं अरेबियन सी से अपने साथ नमी लेकर आ रही हैं. वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं इस नमी को और बल दे रही हैं, जिससे कई शहरों में तेज व मध्यम बारिश और ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है.”
Severe cold in MP:जाने क्या है मावठा?
दरअसल, ठंड के मौसम में होने वाली बारिश को मावठा कहते हैं. इसे मावठा गिरना या मावठे की बारिश भी कहा जाता है. अक्सर, ठंड के मौसम में दिसंबर-जनवरी के मौसम में मावठा गिरता है, जिससे दिन का अधिकतम तापमान भी काफी हद तक गिर जाता है. मावठे की बारिश पश्चिमी विक्षोम यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होती है.