Juhi Babbar Share Photo: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है, एक्टर ने कुछ समय पहले ही प्रिया बनर्जी से शादी की थी। उनके शादी में बब्बर परिवार का कोई भी सदस्य दिखाई नहीं दिया था। और प्रतीक ने अपने फैमिली से रिश्ता तोड़कर अपना नाम प्रतीक पाटिल रख लिया है। ऐसे में उनकी बहन जूही बब्बर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें प्रतीक और आर्या दोनों जूही के साथ नजर आ रहे हैं।
प्रतीक और उनकी फैमिली की बीच सुलह…
जब से जूही ने अपने भाईयों के साथ तस्वीर शेयर की है। कयास लगाए जा रहें हैं, कि अब प्रतीक और उनकी फैमिली के बीच सब ठीक है। जूही ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि – ‘राज बब्बर जी के तीनो बच्चे..जूही आर्या प्रतीक… एक सच्चाई🎯 जिसे कोई नहीं बदल सकता❤️।’ इस पोस्ट को देखकर लगता है, कि प्रतीक और उनके परिवार के बीच सब ठीक है।

साथ देख फैंस हुए खुश, दी प्रतिक्रियाएं…
जूही के साथ उनके भाईयों को देख यूजर्स खुश हो रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘What an amazing pic Juhi , you guys all look great . 🙏, MashaAllah stay blessed always all of you ❤️❤️❤️’, एक ने लिखा कि- ‘May this bond of love between the sibling continue to strengthen with time!! God bless you and the whole Babbar clan didi❤️’।
एक ने लिखा कि- ‘❤️❤️❤️ yaar aap isko maaf hi kardo bacha hai. But isse shaadi ki party lelo kahin ye fir biwi ke chakkar mein apko dorge karde 😂😂😂’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘May you all be united as always🙌 you are such a wonderful sister . 👏👏 Apne chhote bhai ki nadaniyan ignore kerke bahut acha msg dala hai aapne🧿🧿🧿hope sab misunderstanding door ho jayen. Raj ji ke teeno bache unki shan hain 🙌🙌।’
View this post on Instagram
आर्य ने भी सिबलिंग्स डे पर भाई प्रतीक और जूही के साथ फोटो शेयर की थी।
View this post on Instagram
सिबलिंग डे पर आर्य ने भाई को लेकर कहा…
एक इंटरव्यू के दौरान आर्य ने बताया था कि -“भाई-बहन सिर्फ परिवार नहीं होते—वे हमारे पहले दोस्त होते हैं, हमारे सबसे मजबूत सहयोगी होते हैं, और हमारे बचपन की यादों के प्रोटेक्टर होते हैं. मेरी बहन, जूही, यह सब और उससे भी बहुत कुछ रही है… मेरे पास एक छोटा भाई, प्रतीक, भी है और मैं हमेशा उसकी देखभाल करूंगा।”

Prateek Babbar Second Wedding 14 फरवरी….
एक्टर प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से के साथ सात फेरे लिए थे। प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को शादी की जानकारी दी थी।

हालांकि, इस शादी में प्रतीक के परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया। यहां तक कि उनके पिता और एक्टर राज बब्बर भी इस फंक्शन में शामिल नहीं हुए थे।

सौतेले भाई आर्य बब्बर ने कहा था कि..
स्टैंडअप कॉमेडियन आर्य बब्बर ने कहा- इस शादी में बब्बर परिवार को नहीं बुलाया गया था। मुझे लगता है कि कोई उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा हावी हो गया है। वे परिवार में से किसी के साथ नहीं जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने किसी को कॉल नहीं किया था।
आगे आर्य ने कहा- मुझे इस बात से निराशा है। मुझे लगता था कि हमारा रिश्ता मजबूत था। उन्होंने पापा तक को शादी में इनवाइट नहीं किया। पापा को इनवाइट करना चाहिए था।
जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। घर में कोई उनको भड़का रहा है। मैं यह नहीं सोचना चाहता कि वो प्रतीक हैं और मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसे हैं।
कौन हैं प्रिया बनर्जी
प्रिया बनर्जी साउथ इंडिया की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है प्रिया ने 2015 की फिल्म जज्बा से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय, इरफान खान और शबाना आजमी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आई थी। साथ ही ‘बेकाबू’, ‘राणा नायडू’ और ‘हैलो मिनी’ जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। प्रिया को 2020 में एक मीडिया अवॉर्ड की लिस्ट में ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमेन लिस्ट’ में 22वें स्थान पर रखा गया था।

प्रतीक बब्बर ने सान्या सागर से की थी पहली शादी
प्रिया से पहले प्रतीक बब्बर ने फिल्म मेकर सान्या सागर के साथ शादी की थी। प्रतीक बब्बर ने फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से कई सालों तक डेट करने के बाद 23 जनवरी 2019 में शादी कर ली थी, लेकिन एक साल बाद ही 2020 में मतभेद होने पर दोनों अलग हो गए। फिर, जनवरी 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। प्रतीक ने नवंबर 2023 में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली।
