ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ ने रविवार को अपनी “म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025” के तहत मुंबई में तीसरी कॉन्सर्ट डेट का ऐलान किया। यह फैसला तब लिया गया जब बैंड के फैंस को Bookmyshow टिकट बुकिंग एप पर, कॉन्सर्ट के टिकट बुक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्होंने इसे लेकर निराशा भी जाहिर की।
Bookmyshow हुआ क्रैश
टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Bookmyshow की वेबसाइट और ऐप 22 सितंबर को क्रैश हो गए। ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के इंडिया परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग दोपहर 12 बजे शुरू होने के ठीक बाद ये क्रैश हुए। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद बुकिंग दोबारा से शुरू हो गई।
8 साल बाद India में वापसी
Coldplay ने 2016 में भारत में परफॉर्मेंस दिया था। तब वह केवल 10 मिनट का था। अब 8 साल बाद यह कॉन्सर्ट अगले साल 18-19 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। टिकट की कीमत 2,500 रुपए से शुरू है। सबसे महंगाई टिकट लाउंज का है जिसकी कीमत 35,000 रुपए हैं।
कोल्डप्ले ने ‘इन्फिनिटी टिकट्स’ का किया ऐलान
इसके अलावा, कोल्डप्ले ने ‘इन्फिनिटी टिकट्स’ की भी घोषणा की है। ये टिकट्स खासतौर पर फैंस के लिए किफायती दामों पर शो का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेंगे। इनकी कीमत 20 यूरो (लगभग 2000 रुपये) होगी और इसमें केवल कपल टिकट खरीदा जा सकेगा।
लंदन से हुई थी Coldplay की शुरुआत
कोल्डप्ले 1997 में लंदन में बना एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। बैंड में वोकलिस्ट और पियानिस्ट क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं।
ये बैंड खास तौर पर अपने लाइव परफॉर्मेंसेज के लिए जाने जाते हैं। बैंड की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हुई थी, जहां वो खुद को बिग फैट नॉइसेस और फिर स्टारफिश और अब कोल्डप्ले कहते हैं। बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड्स, ब्रिट अवॉर्ड्स समेत कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।
