Eng vs WI 3rd T20 2025: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप कर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पहले 3 जून को वनडे सीरीज 3-0 से जीती और अब 10 जून को टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। यह कप्तान हैरी ब्रूक का बतौर व्हाइट-बॉल कप्तान पहला असाइनमेंट था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन नेतृत्व किया।
0️⃣ Match won in Champions Trophy 2025 ❌
Now Whitewashed West Indies by 3️⃣-0️⃣ in ODI & T20I series 😲💪England beat West Indies by 37 runs in 3rd T20I & won the series by 3-0 🎉#WIvENG #ENGvWI #Cricket pic.twitter.com/T7JOqJ5yxK
— CricWorld (@CricWorld88) June 11, 2025
तीसरे टी20 में इंग्लैंड की धमाकेदार बैटिंग…
तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने 120 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने सिर्फ 26 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि डकेट ने 46 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रन ठोके और दो शानदार कैच भी लपके।
Ben Duckett – 84(46)
Jamie Smith – 60(26)
Jacob Bethell – 36*(16)
Harry Brook – 35*(22)
Jos Buttler – 22(10)ENGLAND POST TOTAL 248/3 IN 20 OVERS VS WEST INDIES IN 3RD T20I MATCH.!!!
— MANU. (@IMManu_18) June 10, 2025
बाद में जॉस बटलर (22 रन, 10 गेंद) और कप्तान ब्रूक (नाबाद) की मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बना डाले।
जवाब में वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई…
249 रन के विशाल लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स जॉनसन चार्ल्स और इविन लुईस केवल 9-9 रन बनाकर आउट हो गए। हेटमायर ने जरूर 8 गेंदों में 26 रन बनाकर कोशिश की, मगर टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अंत तक संघर्ष किया और 45 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने होल्डर और अकील हुसैन के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं, लेकिन टीम 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और 37 रन से मुकाबला हार गई।
जोस बटलर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज…
पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने तीन मैचों में कुल 165 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Read More: Eng vs WI 2nd T20 2025: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया…
