England Ireland T20 Series 2025: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सितंबर 2025 में 3 मैचों की T-20 सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ने इसके लिए अपने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। और खास बात यह है कि इस बार युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, हैरी ब्रुक जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
Read More: Bob Simpson Australia Coach Death: ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन टीम बनाने वाले बॉब सिम्पसन का निधन!
136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा…
जैकब बेथेल मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। इस तरह वह 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो अब तक मोंटी बोडेन के नाम दर्ज था।
🚨 JACOB BETHELL TO LEAD ENGLAND IN T20I SERIES VS IRELAND 🚨 pic.twitter.com/vWuh1hTrKJ
— Gyanu Gautam (@gyanudatt8) August 15, 2025
मोंटी बोडेन का पुराना रिकॉर्ड…
साल 1889 में इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान ऑब्रे स्मिथ के बीमार होने के बाद मोंटी बोडेन को टीम की कप्तानी करनी पड़ी थी उस वक्त वह महज 23 साल के थे। अब टीम की कप्तानी करने का मौका 21 वर्षीय बेथेल को दिया गया।
बेथेल का अब तक का इंटरनेशनल सफर..
जैकब बेथेल तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।
1. टेस्ट: 4 मैच, 271 रन (औसत 38.71), 3 अर्धशतक, 3 विकेट
2. वनडे: 12 मैच, 317 रन, 7 विकेट, 3 अर्धशतक
3. टी-20: 13 मैच, 281 रन (स्ट्राइक रेट 154.40), 2 अर्धशतक, 4 विकेट
इन आंकड़ों से साफ है कि बेथेल एक ऑलराउंडर के तौर पर इंग्लैंड टीम की बड़ी उम्मीद हैं।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान ब्रुक..
आयरलैंड दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। इन दोनों सीरीज के लिए हैरी ब्रुक कप्तानी करेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होगी, जबकि आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 17 सितंबर से खेली जाएगी।

इंग्लैंड टीम (आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए)
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम…
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जैमी स्मिथ।
इंग्लैंड टीम (साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए)
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, ल्यूक वुड।
