
स्टूडेंट सुसाइड
इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान

Engineering Student Committed $uicide: इंदौर में बीएससी स्टूडेंट ने कॉलेज बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया. ये कदम उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा – मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं। मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान। इसलिए अब मैं यह कदम उठा रहा हूं।
बीएससी थर्ड ईयर का छात्र थामृ
तक छात्र का नाम मयूर पिता कमल सिंह प्रजापत है। वह वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था। द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत ने बताया कि छात्र मयूर प्रजापत, प्रजापत नगर का रहने वाला था। वह अपने कॉलेज वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तीसरी मंजिल से कूद गया।
कॉलेज के फंक्शन में शामिल हुआ फिर कूद गया
कॉलेज के फंक्शन में शामिल हुआ, फिर लगा दी छलांग पुलिस के अनुसार, कॉलेज में फंक्शन चल रहा था, इसलिए मयूर शनिवार को कॉलेज गया था। वह कुछ समय तक फंक्शन में मौजूद रहा, फिर कॉलेज की छत पर चला गया। कुछ देर बाद, अन्य छात्रों ने उसे नीचे गिरा हुआ देखा। जिसके बाद तुरंत प्रशासनिक टीम को इसकी जानकारी दी।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
सुसाइड से पहले भावुक पोस्ट
मयूर ने आत्महत्या से इंस्टाग्राम एक भावुक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में उसने खुद को नाकाम बताया था. उसने लिखा कि मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान. आगे वह लिखता है कि मेरे जैसे व्यक्ति के बिना मेरे अपनों का जीवन बेहतर होगा. मैं केवल एक अभिशाप हूं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Engineering Student Committed $uicide: साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें मयूर छत से गिरता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र मानसिक तनाव में था. हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे सही कारणों का पता नहीं लगा पाई है. घटना के बाद से ही मयूर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके गांव और घर में सन्नाटा पसर गया.