आईफोन-करेंसी भेजने का लालच देकर ऐंठे पैसे

Cyber crime : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर इंजीनियर से 78 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठगों ने डॉक्टर बनकर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। फिर अमेरिका से आई फोन और विदेशी करेंसी का पार्सल भेजने की बात कहकर प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस और कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे ले लिए। अब साइबर थाने में FIR दर्ज हुई है।
Cyber crime : इंजीनियर से 78 लाख की ठगी
लखनपुर थाना इलाके के रहने वाले रामाज्ञा सिंह मनेंद्रगढ़ वन विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। रामाज्ञा की जून 2024 में इंस्टाग्राम यूजर डॉ. मतिल्दा हैरिसन निवासी यूनाईटेड किंगडम से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी।
Cyber crime : महंगे गिफ्ट का दिया झांसा
ठग ने रामाज्ञा सिंह को झांसा दिया कि, वो अपने सर्विस का 6 साल पूरा कर चुका है। उसकी खुशी में यूके से गिफ्ट भेजा है। गिफ्ट में आईफोन-14, टी-शर्ट, परफ्यूम और विदेशी मुद्रा समेत कई सामान है। रामाज्ञा सिंह को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर बताया कि, आप लोकल ट्रांसपोर्टिंग और प्रोसेसिंग फीस जमा कर गिफ्ट ले लेना।
Cyber crime : कई किस्त में जमा कराए पैसे
कुछ दिन बाद कथित कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा ने फोन कर महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा आने की जानकारी दी। उन्होंने डिलीवरी चार्ज के रूप में कई बार में डिक्लिरियेशन सर्टिफिकेट, कंफर्म सर्टिफिकेट, मॉनिटरी फंड, इनकम टैक्स सर्विस, इंश्योरेंस सर्विस चार्ज बताकर 17 जुलाई 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक कई खातों में 78 लाख 37 हजार 999 रुपए जमा करा लिए।
Cyber crime : ढाई महीने बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
रामाज्ञा सिंह को बताया गया कि, उन्हें जो गिफ्ट मिला है, उसकी कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपए है। इसके एवज में टैक्स और प्रोसेस के लिए पैसे जमा कराएं। महंगे गिफ्ट के लालच में वे पैसे जमा करता रहा। जब 78 लाख रुपए से अधिक पैसे दे दिए और गिफ्ट नहीं मिला, तो ठगी का एहसास हुआ।
