केन विलियमसन इंजरी से वापसी के बाद मैदान पर उतरे और इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। दो महीने से क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद उन्होंने ऐसा खेल दिखाया, जैसे इंजरी से पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे। इस पारी ने उनके बेहतरीन घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा और साबित कर दिया कि उनकी फॉर्म पर चोट का कोई असर नहीं पड़ा है।
विलियमसन, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 शतक लगाए थे, इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक के करीब पहुंचे। हालांकि, वो अपने 33वें टेस्ट शतक से 7 रन दूर रह गए। इंग्लैंड के गेंदबाज अटकिंसन ने उन्हें 93 रन पर आउट कर दिया। शतक से चूकने का अफसोस तो जरूर था, लेकिन विलियमसन के फैंस इस बात से खुश थे कि उन्होंने इंजरी से लौटते हुए शानदार पारी खेली और अपनी कड़ी मेहनत को मैदान पर साबित किया।