ENG vs IND Women ODI: भारतीय विमेंस टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में मुकाबले में इंग्लैंड को 13 रन से हराया और 2-1 की बढ़त के साथ वनडे सीरीज अपने नाम की। टीम से हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी और क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमका निभाई।
Read More: ENG vs IND Women ODI: प्रतीका रावल पर बर्ताव के चलते ICC का जुर्माना, इंग्लैंड टीम को भी मिली सजा!
भारतीय टीम की धमाकेदार बल्लेबाजी…
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट खोकर 318 रनों का टारगेट दिया। ओपनर प्रतीका रावल ने 33 गेंदों पर 26 रन और स्मृमि मंधाना ने 56 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल ने भी 65 गेंदों पर 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
टीम से क्रंति गौड़ ने 52 रन के स्कोर पर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने टैमी ब्यूमॉन्ट और एमी जोन्स को जल्दी आउट कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

हरमनप्रीत कौर ने 4000 रन पूरे…
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 102 रन बनाकर धुंआधार पारी खेली, जिसमें 14 चौंके शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने 4000 रन पूरे किए और इस टारगेट को पूरा करने वाली भारत की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गईं।
वहीं जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की और 45 गेंद में 50 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौंके शामिल है। ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी…
टीम की शुरुआत खराब रही, टीम से एमी जोन्स 4 रन और टैमी 2 रन बनाकर आउट हो गई, ऐसे ही लगातार 6 विकेट गिरे लेकिन फिर ब्रंट और एमा ने पारी को संभालते हुए नैट सिवर-ब्रंट ने 105 गेंद में 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। एमा लैम्ब ने 81 गेंद में 68 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाया।
लेकिन श्री चारानी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ की गेंदबाजी ने भारत को फिर से वापसी दिलाई।
