END vs IND Test: भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ कर ली। मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम को जैसे ही जीत मिली पूरे ड्रेसिंग रुम में खुशी की लहर दौड़ गई। गौतम गंभीर भी खुशी से उच्छल पड़े और मोर्ने मोर्कल ने गंभीर को अपनी गोद में उठा लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जीत के बाद का गंभीर का वीडियो…
वीडियो में गौतम गंभीर काफी खुश नजर आ रहे हैं, साथ ही पूरी टीम खुशी से झूमते नजर आई, सभी खिलाड़ियों ने एक – दूसरे को गले लगाया। चीखते हुए खुशी जाहिर की। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी बनी जीत की वजह चारो तरफ लोग सिराज और कृष्णा की तारीफ कर रहें हैं।
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
Raw Emotions straight after #TeamIndia‘s special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
जीत के बाद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि-
“शरीर ठीक है, मुझे परवाह नहीं कि यह छठा ओवर है या नौवां, मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपने देश के लिए गेंदबाजी करता हूं।”
आगे कहा कि-
“मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है, अगर आप 1.4 अरब लोगों में से 11 खिलाड़ियों का हिस्सा हैं तो आपको खेल के प्रति ईमानदार रहना होगा और उस पर काम करना होगा। विश्वास जरूरी है।”
जडेजा ने सिराज का बढ़ाया था हौसला…
सिराज ने बताया कि रवींद्र जडेजा ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि- “अपने पिता के बारे में सोच और उन्होंने कितनी तकलीफ उठाई और तुझे उनके लिए ये करना (जीतना) है।
विराट ने दी जीत की बधाई….
किंग कोहली ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि- “टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह जीत दिलाई है। सिराज का नाम मैं स्पेशल तौर पर लेना चाहूंगा, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, उनके लिए बेहद खुश हूं।”
Great win by team india. Resilience and determination from Siraj and Prasidh has given us this phenomenal victory. Special mention to Siraj who will put everything on the line for the team. Extremely happy for him ❤️@mdsirajofficial @prasidh43
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025
सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई..
“टेस्ट क्रिकेट… रोंगटे खड़े कर देने वाला।
सीरीज 2-2, प्रदर्शन 10/10!
भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत है। 💙🇮🇳🏏”
सिराज जैसा कोई नहीं!
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हालिया टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच खेले और कुल 113 ओवर (185.3 ओवर) गेंदबाजी की। सिराज सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लेकर टॉप विकेटटेकर बने। उनका औसत 32.43 और इकॉनमी रेट 4.02 रहा।
Test cricket… absolute goosebumps.
Series 2–2, Performance 10/10!SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
इस दौरान सिराज ने दो बार 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट लेकर 70 रन देना रहा। निरंतरता, आक्रामकता और धारदार गेंदबाज़ी के चलते सिराज ने साबित कर दिया कि फिलहाल उनके जैसा कोई नहीं!
