ENG vs IND Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहें मैच में भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 143 रन और चाहिए, वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट लेने होंगे। केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। आगे का मैच यही से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और 90 ओवर खेले जाएंगे।
Read More: FIFA Club World Cup 2025: चेल्सी ने PSG को 3-0 से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया!
चौथे दिन इंग्लैंड की पारी 192 रन पर सिमटी…
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 रन पर शुरू की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं टिक पाएं और टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। और पूरी टीम 192 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 40 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए।
Stumps on Day 4 at Lord’s 🏟️#TeamIndia reach 58/4 in the 2nd innings
135 more runs away from victory in the 3rd Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/ENXq8fudEJ
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने भी 1-1 विकेट लेकर अहम योगदान दिया।
भारत की दूसरी पारी की खराब शुरुआत…
भारत ने तीसरे सेशन में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने केवल 17.4 ओवर में ही 58 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि, केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे और 33 रन पर नाबाद लौटे।
दूसरे बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके, करुण नायर ने 14 रन, शुभमन गिल ने 6 रन और आकाशदीप ने 1 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Innings Break!
Outstanding bowling display from #TeamIndia! 👏 👏
4⃣ wickets for Washington Sundar
2⃣ wickets each for Mohammed Siraj & Jasprit Bumrah
1⃣ wicket each for Akash Deep & Nitish Kumar ReddyIndia need 193 runs to win!
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg… pic.twitter.com/1BRhfPzynv
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025
सिराज के एग्रेसिव सेलिब्रेशन ने खींचा ध्यान…
इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को पुल शॉट खेलने पर मजबूर किया, जो मिड ऑन पर कैच बन गया। जैसे ही विकेट गिरा, सिराज ने आक्रामक जश्न मनाते हुए डकेट की ओर दौड़ते हुए कंधा टकरा दिया। फील्ड अंपायर को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए थे।

राहुल को मिला जीवनदान, वोक्स ने छोड़ा कैच…
राहुल को भी एक मौका मिला जब क्रिस वोक्स ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। राहुल ने स्ट्रेट ड्राइव खेला था, गेंद वोक्स की ओर हवा में गई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। उस समय राहुल केवल 5 रन पर थे। यह जीवनदान भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था।
भारत ने रचा इतिहास – एक मैच में 12 बल्लेबाज बोल्ड…
भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बल्लेबाज बोल्ड हुए, जबकि पहली पारी में 5 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए थे। यानी मैच में कुल 12 बार गेंदबाजों ने स्टंप उड़ाए, जो भारत के लिए टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ।
इतना ही नहीं, 136 साल बाद किसी टीम के आखिरी 7 बल्लेबाज बोल्ड हुए हैं। पिछली बार 1889 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज बोल्ड हुए थे।
शुभमन गिल ने बनाया इंग्लैंड में नया भारतीय रिकॉर्ड…
हालांकि शुभमन गिल दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के 3 टेस्ट में अब तक 607 रन हो चुके हैं, जबकि राहुल द्रविड़ ने 2002 में 602 रन बनाए थे। अभी इस सीरीज के 2 मैच बाकी हैं।
सुंदर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट…
वॉशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट में दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की और 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे अब SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे कम रन देकर 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले हरभजन सिंह ने 2010 में डरबन में 10 रन देकर यह कारनामा किया था।

अब किसके नाम होगा लॉर्ड्स?
अब सबकी नजरें आज के खेल पर टिकी हैं। भारत को 143 रन और बनाने हैं और इंग्लैंड को केवल 6 विकेट चाहिए। केएल राहुल की पारी और भारतीय बल्लेबाजों की धैर्य की परीक्षा होगी, जबकि इंग्लैंड की नजरें तेज विकेट चटकाने पर होंगी।
