ENG vs AUS Ashes Series 2025: एशेज सीरीज 2025 का आगाज हो चुका है। 5 सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में 21 नवंबर यानी की आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.50 बजे से खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी कर रहें इंग्लैंड टीम ने 9.28 मिनट पर 18 ओवर खेल चुके है साथ ही साथ 3 विकेट खोकर 78 रन बना पाएं हैं।
Read More: IPL 2026 Auction Target Players: 5 फ्रेंचाइजियां इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं टारगेट!
रिपोर्ट के अनुसार, इग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का माननाहै कि पर्थ स्टेडियम की पिच शुरुआत में अच्छी रहती है, इसलिए उन्होंने पहले बैटिंग चुनी।
ENG vs AUS Ashes Series 2025: 10 सालो से नही हारी ऑस्ट्रेलिया
पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया टीम को इस सीरीज में कोई हरा नही पाया, ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2015 में मिली थी, उस मैच में इंग्लैंड टीम ने 3-2 एक से सीरीज अपने नाम कर ली थी।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 361 टेस्ट मैच खेले जा चुके है, जिसमें से 152 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो वहीं 112 मैच इंग्लैंड ने जीते। और 97 टेस्ट मैच ड्रॉ रहें है।
The oldest cricketing rivalry – The Ashes – kickstarts tomorrow as @CricketAus take on @englandcricket in a 5 match Test series. While Aussies are favs to win the series given their Home advantage, I feel England have a good chance this time to win at-least 2 Tests if not more.… pic.twitter.com/oKEwg7Xbgb
— Nikhil Ram (@Nikhil_Rams) November 20, 2025
दोनों टीमों का 2010 के बाद का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 जनवरी 2010 से अब तक कुल 40 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से 20 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम है, तो वहीं 13 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, जिसमें से 7 मैच ड्रॉ रहें हैं।
कब शुरु हुई एशेज सीरीज?
द एशेज सीरीज दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज है, इसकी शुरुआत सन 1882 में हुई थी, लेकिन दोनों टीमें 1877 से टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीमें है, जिन्होंने पूरे दुनिया में पहला टेस्ट मैच खेला था। यह मैच 15 मार्च से 19 मार्च के बीच 1877 में मेलबर्न में हुआ था, जिसके 5 साल बाद ही इस सीरीज का नाम द एशेज रख दिया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग -11
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट।
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स( कप्तान), गस एटकिंसन/ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट , मार्क वुड और जैमी स्मिथ।
