प्रशासन की सख्ती से सुचारू हुआ रास्ता
Encroachment Removal in Shrimadhopur: श्रीमाधोपुर तहसील प्रशासन ने वर्षों से अवरुद्ध पड़े दिवराला से ढाणी हजारण तक के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू कर दिया है। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनसुनवाई में उठाया गया था मामला

गौरतलब है कि दिवराला निवासी गिरधारी यादव ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए अतिक्रमण हटाने और सड़क निर्माण की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
read more: कौशांबी जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला,मां बाप ने 12 साल की लड़की को बेचा
अधिकारियों की मौजूदगी में चला जेसीबी
निर्देशों की पालना में तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी हल्का दिवराला हरदेवा राम जाट और पटवारी हल्का श्रीमाधोपुर सुनील खींचड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भूमि का सीमा ज्ञान कर अतिक्रमण की पहचान की। इसके बाद जेसीबी मशीन से तारबंदी और मेडबंदी हटाकर रास्ता साफ कराया गया।
20 फीट चौड़ा रास्ता हुआ मुक्त
करीब 50 वर्षों से बंद पड़े इस सार्वजनिक रास्ते पर निकटवर्ती काश्तकार द्वारा की गई कब्जेदारी को आपसी समझाइश से हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद लगभग 20 फीट चौड़ा रास्ता पुनः सुचारू रूप से चालू हो गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को अब बड़ी सुविधा मिलेगी।
ग्रामीणों ने जताया प्रशासन का आभार

Encroachment Removal in Shrimadhopur: रास्ता खुलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता वर्षों से उनकी जरूरत था, लेकिन अतिक्रमण के कारण वे परेशान थे। अब इस पहल से आने-जाने में उन्हें भारी राहत मिलेगी।
read more: बैतूल में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण