Emraan Hashmi 46th birthday: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी का 46वां जन्मदिन आज है। वो अपनी दमदार एक्टिंग और मशहूर बेस्ट किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी कई बार अपने विवादित बयानो के चलते सुर्खियो में बने रहते है। इनका जन्म 1979 में अभिनेता अनवर हाशमी के घर में जन्में थे।
Read More: Salman Rashmika Age Gap Reaction: “हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं…”- एज गैप पर सलमान…

Emraan Hashmi 46th birthday: एक्टर ने 2003 मे किया था डेब्यू..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान एक्टर नहीं बनना चाहते थे, उन्हें कैमरा फेसिंग से डर लगता था। इमरान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में कई एड किए थे। फिर 2003 में ‘फुटपाथ ‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
काफी विद करण में दिए थे विवादित बयान..
हाशमी ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कई सेलिब्रेटी के बारें में विवादित बयान दिए है, दरअसल करण ने इमरान से सवाल किया था कि प्लास्टिक बोलते ही आपके दिमाग में क्या आता है उन्होंने जबाव में ऐश्वर्या राय का नाम लिया था। इस पर एक्ट्रेस नाराजगी भी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी।

इतना ही नहीं हाशमी ने रणबीर कपूर को लेडिज मैन कहते हुए उन्होने ने कहा था कि- अब ‘लेडीज मैन’ वाला खेल खेलना बंद करें। इतना ही नहीं, उन्होंने कैटरीना कैफ को सुझाव दिया था कि वे रणबीर कपूर को छोड़ दें।
Emraan Hashmi 46th birthday: मल्लिका बैड किसर…
इमरान ने मलाइका के साथ कई फिल्मे की है, किसिंग सीन को लेकर बात करते हुए कहा कि , ‘मर्डर’ में मल्लिका के साथ किसिंग सीन करना अच्छा नहीं लगा था।’ इस बयान के बाद मल्लिका उनके बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। उसके बाद दोनों साथ कभी नजर नही आएं।
हालांकि, पिछले साल प्रोड्यूसर आनंद पंडित के घर हुए फंक्शन में इमरान और मल्लिका साथ दिखे थे। इस मुलाकात से दोनों के बीच सारे मनमुटाव खत्म हो गए।
इमरान की मामा महेश से अनबन…
इमरान हाशमी को उनके मामा महेश भट्ट ही फिल्मों में अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में की हैं। इमरान ने महेश भट्ट को कहा था कि उनकी हिट फिल्मों की वजह से भट्ट साहब ने बड़ा घर खरीदा है। इस बयान से महेश नाराज हो गए थे। और 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
जब महेश भट्ट, इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ बना रहे थे, तब उन्होंने कहा था वो मेरी फिल्मों को ज्यादा समय नही देते इसी दौरान महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को लेकर ये भी कह दिया था कि उन्होंने ही इमरान को बॉलीवुड में स्थापित किया है और वो उन्हें ही वक्त नहीं दे रहे हैं।
Emraan Hashmi 46th birthday: इमरान ने कंगना की की थी तारीफ..
हाशमी ने नेपोटिज्म मुद्दे पर कंगना की तारीफ करते हुए सवाल उठाए और कहा था- “मैं कंगना को काफी पसंद करता हूं। एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक अच्छी इंसान भी हैं। इंडस्ट्री में शायद उसका एक्सपीरियंस अच्छा ना रहा हो। मैंने उसके साथ एक हिट फिल्म ‘गैंगस्टर’ दी है। उस फिल्म में मुझे एक विलेन का किरदार मिला था, लेकिन कंगना लीड रोल में थीं।”
आगे कहा कि- ‘वह फिल्म पूरी तरह से वुमन सेंट्रिक थी। जबकि कंगना उस वक्त इंडस्ट्री में नई आई थीं। ऐसे में मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये नेपोटिज्म वाला मुद्दा क्यों आया?’
हाशमी ने ‘Awarapan 2’ अनाउंस की..
अपने जन्मदिन के अवसर इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने अपकमिंग फिल्म Awarapan 2 की रिलीज डेट अनाउंस की है। पोस्ट की कैप्शन में लिखा कि- “बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख..’आवरापन 2’ सिनेमाघरों में आएगी, 3 अप्रैल 2026.”
View this post on Instagram
जिसमें फिल्म के पार्ट वन के सीन्स दिखाए गए है। साथ ही इमरान की ‘आवारापन 2’ से पहली झलक भी इसमें दिखाई गई। जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
Emraan Hashmi 46th birthday: यूजर्स ने इस पोस्ट पर रिएक्शन..
आवरापन 2 रीलीज डेट अनाउंस होने के बाद यूजर्स ने कमेंट कर कुछ इस तरह जताई खुशी और बर्थडे भी विश किया। एक यूजर ने लिखा कि- Finally 😍😍😍😍😍 Birthday Ka Good News, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि- HAPPY BIRTHDAY MY FAVOURITE 😍, एक ने लिखा कि- I’ll cry goshhhhh I thought it’s this April 3rd I was like I’m going first day first show 😍😍😍😍🥹🥹🥹🥺🥺🥺🥺❤️❤️❤️❤️❤️besttt news of the dayyyyy 🥺🥺🥺🥺❤️❤️❤️❤️❤️ @therealemraan can’t wait until next year I’m gonnnaa keep watching this trailer idk how many no of times 🥹🥹🥹❤️❤️❤️❤️।

