अचानक चलाई गई ट्रेन…
Empty Special Train Kota to Bhopal: कोटा से भोपाल के लिए शुक्रवार रात एक स्पेशल ट्रेन बिना किसी यात्री के रवाना हो गई। रेलवे ने महज दो घंटे पहले सोशल मीडिया पर ट्रेन की सूचना दी थी। रात 9:15 बजे पोस्ट में बताया गया कि ट्रेन 11:10 बजे रवाना होगी, लेकिन इतनी कम सूचना के चलते कोई भी यात्री स्टेशन नहीं पहुंच पाया।
रेलवे ने बताई वजह– भोपाल में बढ़ती भीड़
रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि भोपाल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोटा से एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन तुरंत चलाने का फैसला लिया गया। ट्रेन में 4 जनरल और 5 स्लीपर कोच समेत कुल 11 डिब्बे थे, जिन्हें वापसी में भोपाल से ज्यादा यात्रियों को लाने के लिए भेजा गया था।
read more: 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया, कोर्ट परिसर में लटकती मिली लाश
सोशल मीडिया पर रेलवे की किरकिरी
ट्रेन की अचानक सूचना और खाली जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई यूज़र्स ने इसे रेलवे की लापरवाही और हास्यास्पद फैसला बताया। पहले पोस्ट में सिर्फ ट्रेन के टाइम की जानकारी थी, बाद में विवाद बढ़ने पर रेलवे ने पोस्ट डिलीट कर दूसरा पोस्ट किया जिसमें लिखा गया कि यह ट्रेन पूरी तरह अनरिजर्व्ड होगी।
कई स्टेशनों पर रुकी… फिर भी कोई नहीं चढ़ा
Empty Special Train Kota to Bhopal: यह स्पेशल ट्रेन रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला और विक्रमगढ़ आलोट जैसे स्टेशनों पर रुकी, लेकिन ट्रेन खाली ही भोपाल पहुंची। यात्रियों को समय पर जानकारी न मिलने से यह फैसला बेअसर साबित हुआ और रेलवे की सूचना प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
read more: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, घर में छिपकर बैठी थी मौत!
