Emerging Asia Cup 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के 10वें मुकाबले में इंडिया-ए ने ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह मैच एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इंडिया- ए ने टॉस जीतकर टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने बॉलिंग चुनी वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
Read More: ISSF World Championships 2025: अंतिम राउंड में इनर 10 के चलते गुरप्रीत के हाथ से फिसला गोल्ड!
Emerging Asia Cup 2026: ओमान टीम की बल्लेबाजी…
ओमान की टीम से पहले बैटिंग करने उतरे टीम के कप्तान हम्माद मिर्ज ने 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने 4 ओवर में 37 रन की साझेदारी की। वसीम अली ने 45 गेंद में 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। करन सोनवाले ने 12 रन, नारायण साईशिव 16 रन बनाए, इसके बाद धीरे – धीरे विकेट गिरते गए और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं हर्ष दुबे, विजयकुमार वैशाख और नमन धीर को 1-1 विकेट मिला।
Emerging Asia Cup 2025 Live: हर्ष दुबे का शानदार अर्धशतक…
136 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया-ए ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम की जीत में हर्ष दुबे ने अहम भूमिका निभाई उन्होंने 44 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहें, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। और 1 विकेट भी लिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहें।
For his stellar all-round performance, including a match-winning half-century, Harsh Dubey is the Player of the Match. 👏
With this victory, India A have qualified for the semi-finals! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/F9u6OP8Yqd#RisingStarsAsiaCup pic.twitter.com/Yeb4qMIr0k
— BCCI (@BCCI) November 18, 2025
भारतीय टीम का प्रदर्शन….
टीम में 2 मैचों में शानदार फार्म में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी महज 12 रन ही बना सके, इसमें भी 2 चौके शामिल रहें। प्रियांश आर्या 10 रन, नमन धीर ने 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए वहीं नेहल वाडेरा 23 रन बनाए साथ ही हर्ष के साथ 66 रन की साझेदारी की। जितेश शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद रहें।
ओमान ए टीम की ओर से जय ओडेदरा, शफीक जैन, समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने 1-1 विकेट चटकाएं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार विशक।
ओमान ए
हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर/कप्तान), करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेड्रा।
