एयरपोर्ट पर फ्लाइट की चैकिंग
Emergency landing : इंडिगो फ्लाइट 6ई-7308 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी हवाई अड्डे पर उसकी जांच कर रहे हैं। मौके पर सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है।
अधिकारी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी पहुंच गए हैं। यहां से इंडिगो के एक विमान ने रविवार सुबह आठ बजे 71 यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। मुझे हैदराबाद में 9:40 बजे लैंड करना था। हालांकि, विमान सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर नागपुर हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में 69 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की चेकिंग की जा रही है।
इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने बताया, ‘विमान में 69 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। जबलपुर से उड़ान भरने के तुरंत बाद, चालक दल का हिस्सा ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के एक टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा एक संदेश था। इसमें लिखा था: ‘सुबह 9:00 बजे धमाका।
सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचित किया। विमान को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। बम खतरे का आकलन करने वाली समिति को एमआईएल सुरक्षा और टर्मिनल विभाग द्वारा सूचित किया गया था।
इसके बाद विमान नागपुर एयरपोर्ट पर उतरा। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल फ्लाइट में रखे सामान की जांच की जा रही है। इसके अलावा सिक्योरिटी टीम इस बात की भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि यह मैसेज किसने और कब लिखा है।
Emergency landing of jabalpur hyderabad flight at nagpur
