Elvish Yadav Vrindavan Visit: ‘Big Boss OTT 3’ के विनर एल्विश यादव वृंदावन पहुंचे और उन्होंने प्रेमानंदजी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने कहा, “प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा।” महाराज ने उनसे नामजप करने की सलाह दी और एल्विश ने दस हजार बार राधा नाम जपने का वादा किया।
Read More: Dev Uthani Ekadashi 2025: कब है देवउठनी एकादशी? जानिए इस एकादशी का महत्व…
महाराज जी ने अपने हेल्थ की अपडेट दी..
एल्विश यादव जब महाराज जी से मिलने पहुंचे तो उनके शिष्य ने महाराज से बताया कि – ‘एल्विश आपकी स्वास्थ्य की चिंता कर रहें थे, आपसे मिलने आएं हैं यहां..’
तब महाराज जी ने कहा कि- ‘स्वास्थ्य तो क्या है, दोनों किडनी फेल हैं, ईश्वर की कृपा है, अभी आप से मिल सकते है, आपसे बात कर सकते हैं, अब स्वास्थ्य क्या ठीक होगा अब तो जाने का समय हैं।’
View this post on Instagram
प्रेमानंदजी महाराज का संदेश..
महाराज ने कहा कि- ‘राधा नाम सबका मंगल करेगा, जीवन दान देगा और कामनाएं पूरी करेगा। उन्होंने बताया कि भले ही प्रेमानंद चले जाएं, लेकिन राधा नाम की छाप जन-जन में बनी रहेगी। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित किया कि राधा नाम का जप व्यसन और बुरी आदतों से मुक्ति दिला सकता है।
View this post on Instagram
एल्विश से पूछा प्रेमानंद जी ने सवाल…
महाराज जी ने एल्विश से पूछा राधा नाम जप करते हो? फिर कहते हैं थोड़ा तो किया करो। पूर्ण पॉवर की वजह से आपकी पावर है वर्तमान में कहां है पॉवर?
उन्होंने एल्विश से कहा कि – राधा नाम को अंगूठी की तरह पहन लो, कम से कम 10,000 बार राधा नाम जप करो। फिर एल्विश से पूंछते हैं कि करोगे कितने बार राधा नाम का जप करोगे?

एल्विश जवाब में कहते हैं – 10,000 बार..महाराज ने कहा, “24 घंटे में जब भी समय मिले, अंदर ही अंदर जप करते रहो।”

व्यसन से मुक्ति का संदेश…
महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा, -कई ऐसे हमारे भारत के नौजवान है, जिनका लाखों करोड़ो लोग अनुशरण करते है, उनको देखकर काम करते हैं।
“अगर ये शराब की बोतल लेकर ग्लास में डालकर पीते हुए करेंगे, तो लाखों लोग पीने के लिए तैयार हो जाएंगे। लेकिन अगर राधा नाम जपेंगे, तो लाखों लोग भी राधा बोलेंगे।” उन्होंने युवाओं से कहा कि व्यसन और बुरी आदतों से दूर रहना ही अंतिम परिणाम के लिए सही मार्ग है।
