Elvish Yadav Jannat Dating: बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपने नए सॉन्ग की वजह से तो कभी किसी विवाद के चलते लेकिन इस बार वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं, चारों तरफ उनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।
Read More: Saiyaara OTT Release: Ahana Pandey की ‘सैयारा’ अब ओटीटी पर, देखें रोमांस और गानों का मजा घर बैठे!
दरअसल, एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं, फैंस फोटो के कैप्शन को देखकर डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ ली हैं।
जन्नत जुबैर को डेट कर रहें एल्विश यादव!
हाल ही में एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से 2 तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ टीवी और सोशल मीडिया की लोकप्रिय एक्ट्रेस जन्नत जुबैर नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में जन्नत ने रेड कलर की साड़ी पहन रखी है। और एल्विश यादव ने हल्का पिंक कलर का कढ़ाईदार कुर्ता और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहें हैं। दोनों रोमैंटिक पोज देते नजर आ रहें हैं, और साथ में काफी खूबसूरत लग रहें हैं।
View this post on Instagram
कैप्शन ने दिया डेटिंग का इशारा?
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा कि – ” तेरे दिल पे हक मेरा है।” इसी कैप्शन ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी, वो काफी उत्सुक है। तस्वीरें देख लगता है, दोनों एक – दूसरे को डेट कर रहें हैं।

फैंस ने दिए कुछ इस तरह से रिएक्शन…
फैंस ने तस्वीरें देख काफी उत्साहित हो गए, एक यूजर ने लिखा कि- नाइस जोड़ी, एक यूजर ने लिखा कि- ‘Bhai that noor in his eyes 😍😍😍😍’, एक ने लिखा -‘ Mast jodiii hai wow amazing ❤️💯’,एक ने लिखा – ‘Are you guyss dating😮😮’, एक ने लिखा – ‘Sare mullao ka jija elvish 🔥🙌’।

जन्नत और फैइसू के पुराने चर्चे..
गौरतलब है कि जन्नत जुबैर का नाम पहले भी सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैइसू के साथ जोड़ा जा चुका है। ऐसे में फैंस अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या जन्नत का नया कनेक्शन एल्विश के साथ है या यह सिर्फ एक प्रमोशनल एक्टिविटी है।
View this post on Instagram
अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं…
फिलहाल न एल्विश यादव और न ही जन्नत जुबैर ने इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। ऐसे में साफ है कि यह खबर महज अफवाहों और फैंस की अटकलों पर आधारित है। सच क्या है, यह आने वाले समय में खुद ब खुद सामने आ जाएगा।
