जब सेलिब्रिटी की दीवारें गोलियों से छलनी हो गईं ‘सिर्फ फेम नहीं, खतरा भी साथ आता है’

सुबह 6 बजे की वो ख़ामोशी अचानक गोलियों की आवाज़ से टूट गई। गुरुग्राम के पॉश इलाके में एल्विश यादव के घर की दीवारें थरथरा उठीं। और यूट्यूब की चमकदार दुनिया के पीछे छिपा एक स्याह सच उजागर हो गया सोशल मीडिया फेम अब सिर्फ लाइक्स और ब्रांड डील्स नहीं लाता, खतरनाक दुश्मन भी साथ लाता है।
क्या हुआ उस सुबह?
17 अगस्त, सुबह के 6 बजकर कुछ मिनट। दो बाइक सवार, हेलमेट और सफेद कपड़ों से चेहरा ढंके हुए, एल्विश यादव के घर की ओर दौड़ते हैं। 24 राउंड फायरिंग होती है। दीवारें, बालकनी, खिड़कियां और शीशे सब गोलियों से छलनी हो जाते हैं। घर के अंदर थीं एल्विश की मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर। सौभाग्य से वे सुरक्षित हैं, लेकिन डर और सदमे की हालत में हैं। सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज में सब साफ दिखता है हमलावर आए, फायरिंग की, और चंद सेकंड में फरार हो गए।
किसने ली जिम्मेदारी?
जवाब आया सोशल मीडिया से भाऊ गैंग ने खुला दावा किया कि ये हमला उन्होंने करवाया। उनकी पोस्ट में लिखा गया:
“एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके कई घर बर्बाद किए हैं। सोशल मीडिया के कीड़ों को चेतावनी है अगला नंबर तुम्हारा भी हो सकता है।”
नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया

ये सिर्फ एक पोस्ट नहीं है। ये एक धमकी है उन सभी क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को, जो ऑनलाइन सट्टा ऐप्स, बैटिंग साइट्स या अवैध प्रमोशन्स से जुड़ते हैं।
पुलिस की जांच और खुलासे
गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 से ज़्यादा गोलियों के खोल बरामद किए घर के शीशे, छत और दीवारों पर गोली लगने के निशान पाए हमलावरों को लेकर प्रोफेशनल शूटर्स होने का शक जताया और बड़े गैंग के कनेक्शन की आशंका जताई पुलिस के मुताबिक, एल्विश को पहले कोई सीधी धमकी नहीं मिली थी। यानी हमला अचानक और प्लानिंग से किया गया।
सोशल मीडिया का दूसरा चेहरा
एल्विश यादव एक ऐसा नाम जो यूट्यूब से निकलकर बिग बॉस OTT विनर तक बना। लाखों फॉलोअर्स, करोड़ों की ब्रांड वैल्यू। लेकिन इसी फेम की चकाचौंध के पीछे सट्टा एप्स का प्रमोशन, विवादित कंटेंट, और अब गैंगस्टर टारगेटिंग ये सब बातें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया क्रिएटर्स आज कल सिर्फ एंटरटेनर नहीं, बड़े ब्रांड्स के फेस भी हैं। लेकिन कहीं ना कहीं, लॉ फॉलो करने की जिम्मेदारी भी उन पर है।

एक अलार्म बाकी ‘कीड़ों’ के लिए?
भाऊ गैंग ने खुली धमकी दी है जो भी सोशल मीडिया पर सट्टा या इस तरह की स्कीम्स का प्रमोशन करता दिखा, वो अगला हो सकता है। ये सिर्फ एक हमला नहीं, एक साइकोलॉजिकल वार है जिससे कई युवा इन्फ्लुएंसर सहम गए हैं।
Watch Now :-किश्तवाड़ आपदा – 200 लोग लापता….
