
ELVISH ON CHUM
Elvish Yadav Joke On Chum: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूट्यूबर एल्विश ने बिग बॉस सीजन 18 की फाइनलिस्ट चुम दरांग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Read More: Benefits Of Eating Carrots: प्रतिदिन खाए ये सब्जी..मिलेंगे जबरजस्त फायदे.
एल्विश बिग बॉस 18 में रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए आए थे हलांकि रजत ट्रॉफी नहीं जीत पाए। और मीडिया राउंड में रिपोर्टर्स ने करणवीर मेहरा का समर्थन किया, जिसके बाद एल्विश ने मीडिया को खरीदने का आरोप लगाया था।
Elvish Yadav Joke On Chum: एल्विश ने चुम दरांग का उड़ाया मजाक
रेडिट पर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके पॉडकास्ट का है, जिसमें रजत भी मौजूद हैं। और एल्विश चुम का भी मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि उनके नाम ही अश्लीलता है। इतना ही नहीं, उन्होंने चुम पर तंज कसते हुए कहा- “करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई। इतना टेस्ट किसका खराब होता है यार और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है।”
View this post on Instagram