Elon Musk Net Worth Crosses Pakistan GDP in 4 Days: इलॉन मस्क की दौलत से जुड़ी ताज़ा खबर भी कुछ ऐसी ही है चार दिन। सिर्फ चार दिन में उनकी संपत्ति इतनी बढ़ गई कि पाकिस्तान श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों की पूरी GDP भी उसके सामने छोटी लगने लगी ।
Read More:- Raipur Nagpur train cancellation: 26-29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द, यात्री चेक कर ले लिस्ट
दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक व्यक्ति की नेटवर्थ 750 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई हो. भारतीय मुद्रा में देखें तो यह रकम करीब 67 लाख करोड़ रुपये बैठती है , पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल तीनों देशों की कुल GDP मिलाकर भी लगभग 555 बिलियन डॉलर ही है।
चार दिन में क्या बदला?
कुछ दिन पहले तक इलॉन मस्क की नेटवर्थ करीब 600 बिलियन डॉलर के आसपास थी . लेकिन डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी । अदालत ने टेस्ला से जुड़ा उनका पुराना पे पैकेज बहाल कर दिया जिसे पहले रद्द कर दिया गया था.
Elon Musk Net Worth Crosses Pakistan GDP in 4 Days: फोर्ब्स भी पीछे रह गया
फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स फिलहाल मस्क की नेटवर्थ 649 बिलियन डॉलर दिखा रहा है. लेकिन बाजार जानता है कि उनकी वास्तविक वैल्यू इससे कहीं ज्यादा है। यह रकम भारत के टॉप 40 अमीरों की कुल संपत्ति के बराबर मानी जा रही हैऔर हैरानी की बात यह है कि मस्क की संपत्ति अब दुनिया के अगले तीन सबसे अमीर टेक अरबपतियों जेफ बेजोस, लैरी पेज और लैरी एलिसन तीनों को मिलाकर भी ज्यादा है।
Visit This: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
दौलत बढ़ने के पीछे तीन बड़ी वजहें
पहली वजह टेस्ला का वही बहाल हुआ पे पैकेज है, जिसने मस्क की वेल्थ में सबसे बड़ा उछाल दिया। दूसरी बड़ी वजह स्पेसएक्स है। कंपनी के अंदर हुए शेयर सौदों में इसकी वैल्यूएशन करीब 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है। मस्क के पास इसमें लगभग 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
अगर स्पेसएक्स इसी वैल्यूएशन पर शेयर बाजार में उतरती है, तो सिर्फ इस एक कंपनी से मस्क की दौलत सैकड़ों अरब डॉलर और बढ़ सकती है।
तीसरी वजह टेस्ला के शेयर हैं। 2025 में अब तक टेस्ला के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई है. मस्क के पास कंपनी में करीब 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है जैसे-जैसे शेयर चढ़ते हैं, उनकी नेटवर्थ सीधे ऊपर जाती है।
