झोपड़ी तोड़कर अनाज भी खा गए

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है.जहां हाथियों ने 2 बच्चों को कुचलकर मार डाला और झोपड़ी को तोड़ते हुए सारा अनाज भी खा गए
CG NEWS: हाथियों ने दो बच्चों की ली जान
सूरजपुर जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है.जहां हाथियों ने 2 बच्चों की जान ले ली और झोपड़ी को तोड़ते हुए सारा अनाज भी खा गए.रात को सोते समय हाथियों का दल झोपड़ी में घुसा। पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 2 बच्चे नहीं निकल सके। मामला सूरजपुर वनमंडल के चितखई गांव का है।
CG NEWS: झोपड़ी में सो रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक बिखू पंडो के बेटे बिसू पंडो और बेटी काजल को हाथियों ने रौंदा है। 11 हाथियों के दल ने झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया है। पिछले कई दिनों से हाथियों का दल प्रेमनगर के बिरंचीबाबा जंगल में डटा हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है।
CG NEWS: गांव पहुंचकर परिवार ने गुजारी रात
बिसू पंडो ने बताया कि पत्नी और तीन बच्चे जंगल से निकलकर गांव की ओर भागे। किसी तरह गांव पहुंचकर रात गुजारी। सुबह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। झोपड़ी में बच्चों की लाश देखने को मिली। हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज को भी खा लिया।
