वन विभाग ने मुनादी कर किया अलर्ट

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरिया वनमंडल के जंगलों में इन दिनों हाथियों का मूवमेंट तेज है. खडग़वां रेंज में 50 हाथियों के दल डेरा डाले हुए है. ऐसे में कोरिया के जंगलऔर गांवों में हड़कंप देखा जा रहा है.
CG NEWS: 50 हाथियों ने डाला डेरा
छत्तीसगढ़ के खडग़वां रेंज के सर्किल सकड़ा देवाडांड़ के कक्ष क्रमांक 622 के जंगल में विश्राम करते देखा गया. वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से सावधान रहने और उनके करीब न जाने की सख्त हिदायत दी है. साथ ही हाथी प्रभावित इलाकों में मुनादी कराई जा रही है.
CG NEWS: जूनापारा बीट में मौजूद 11 हाथियों का दल
बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के जूनापारा बीट में मौजूद 11 हाथियों का एक दूसरा दल भी पिछले सप्ताहभर से क्षेत्र में सक्रिय था. मंगलवार को यह दल जूनापारा, जमटीपानी, बिशुनपुर, बांधपारा और दुर्गापुर होते हुए सोनहत परिक्षेत्र के केराझरिया और दामुज की ओर बढ़ गया. बुधवार को इस दल ने ओदारी धुमाडांड़ के जंगल में डेरा डाला. वन विभाग ने इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
CG NEWS: हाइवे पर हादसे की आशंका
हाथियों का यह दल हर साल सलका और सलबा स्थित कंदाबारी के जंगलों में आता है और कुछ समय रुकने के बाद अपने रूट पर लौट जाता है. लेकिन उनके रास्ते में एनएच-43 पड़ता है, जिसे पार करते समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. सड़क पर अंडरपास न होने के कारण वन विभाग की टीम हाथियों के सड़क पार करने तक लगातार निगरानी करती है.
